Watch: नेपाल के बल्लेबाज ने जड़ दिया 105 मीटर लंबा छक्का, देखकर हैरान रह गया साउथ अफ्रीका का 'फास्ट एंड फ्यूरियस' गेंदबाज
T20 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका के लिए एर्निक नॉर्खिया 19वां ओवर करने आए. इस ओवर की 5वीं पर गेंद पर सोमपाल कामी ने 105 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया.
![Watch: नेपाल के बल्लेबाज ने जड़ दिया 105 मीटर लंबा छक्का, देखकर हैरान रह गया साउथ अफ्रीका का 'फास्ट एंड फ्यूरियस' गेंदबाज Sompal Kami Hits 105 Meter Six To Anrich Nortje SA vs NEP Match T20 World Cup 2024 Latest Sports News Watch: नेपाल के बल्लेबाज ने जड़ दिया 105 मीटर लंबा छक्का, देखकर हैरान रह गया साउथ अफ्रीका का 'फास्ट एंड फ्यूरियस' गेंदबाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/15/c4272047f30e0a2210f3c8aa2c2bdb531718459044419428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sompal Kami Six: टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नेपाल जीतते-जीतते हार गया. दरअसल, रोहित पौडेल की अगुवाई वाली नेपाल को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 115 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में नेपाल की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर महज 114 रन बना सकी. नेपाल के लिए आसिफ शेख ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों पर 42 रनों का योगदान दिया, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. इसके अलावा अनिल साह ने 24 गेंदों पर 27 रन बनाए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है सोमपाल कामी का छक्का
बहरहाल, सोशल मीडिया पर नेपाल के बल्लेबाज सोमपाल कामी का छक्का खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, नेपाल को आखिरी 12 गेंदों पर 16 रनों की दरकार थी. साउथ अफ्रीका के लिए एर्निक नॉर्खिया 19वां ओवर करने आए. इस ओवर की 5वीं पर गेंद पर सोमपाल कामी ने 105 मीटर लंबा छक्का जड़ दिया. इसके बाद एर्निक नॉर्खिया का रिएक्शन देखने लायक था. साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी हैरान थे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Sompal Kami Remember the Name pic.twitter.com/irma7A43aZ
— अविच्छेद -Indivisibility (@Aviccheda) June 15, 2024
जीतते-जीतते हार गया नेपाल...
साउथ अफ्रीका के 115 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की शुरूआत धीमी लेकिन अच्छी रही. नेपाल के ओपनर खुशाल भ्रुटेल और आसिफ शेख ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े. इसके बाद रोहित पौडेल बिना कोई रन बनाए चलते बने. लेकिन इसके बाद अनिल साह और आसिफ शेख के बीच अच्छी साझेदारी हुई. दरअसल, नेपाल के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे. नतीजतन, नेपाल को हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका के लिए तबरेज शम्शी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा एर्निक नॉर्खिया और एडेन मार्करम को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)