BBL Viral Video: आपने क्रिकेट मैदान पर एक से बढ़कर एक यादगार लम्हों को देखा होगा. लेकिन शनिवार को बिग बैश लीग में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जो शायद आपने नहीं देखा. दरअसल शनिवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स और ब्रिस्बेन हीट की टीमें आमने-सामने थी. ब्रिस्बेन हीट के बल्लेबाज नॉथन मैकस्वीनी ने जबरदस्त शॉट लगाया. गेंद तेजी से दर्शकों के बीच स्टैंड में पहुंच गई. इसके बाद स्टैंड में मौजूद नॉथन मैकस्वीनी के पिता ने कैच पकड़ लिया. इस दौरान आसपास का नजारा देखने लायक था. पूरे स्टेडियम में फैंस खुशी से झूम उठे. उन्हें अपनी आखों पर भरोसा नहीं हो रहा था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस इस संयोग पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ऐसा रहा ब्रिस्बेन हीट बनाम एडिलेड स्ट्राइकर्स मैच का हाल
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो नॉथन मैकस्वीनी की टीम ब्रिस्बेन हीट को हार का सामना करना पड़ा. एडिलेड स्ट्राइकर्स ने ब्रिस्बेन हीट को 56 रनों के बड़े अंतर से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 251 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह ब्रिस्बेन हीट के सामने जीत के लिए 252 रनों का लक्ष्य था. लेकिन ब्रिस्बेन हीट की टीम 20 ओवर में 195 रन ही बना सकी. ब्रिस्बेन हीट के लिए नॉथन मैकस्वीनी से सबसे ज्यादा 24 गेंदों पर 43 रन बनाए. इसके अलावा मैथ्यू रेनशॉ ने 16 गेंदों पर 34 रनों का योगदान दिया. एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए डी आर्की शॉट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए मैथ्यू शॉर्ट खेली दमदार पारी
इससे पहले एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए मैथ्यू शॉर्ट ने शानदार शतकीय पारी खेली. मैथ्यू शॉर्ट ने 54 गेंदों पर 109 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि क्रिस लिन ने 20 गेंदों पर 47 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके अलावा एलेक्स रॉस 19 गेंदों पर 44 रन बनाकर नॉटआउट रहे.
ये भी पढ़ें-