Sonam Yadav Cricketer: मजदूर की बेटी सोनम यादव का भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन, पिता फैक्ट्री में करते हैं काम...
Sonam Yadav: पिता फैक्ट्री में मजदूर का काम करते हैं, लेकिन आज 16 वर्षीय सोनम के परिवार को दूर-दूर से बधाईयां मिल रही हैं.
Sonam Yadav Under-19 Women's Cricket Team: सोनम की उम्र 16 साल है, पिता फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं, लेकिन आज सोनम के परिवार में खुशी का माहौल है. इस परिवार को आज दूर-दूर से बधाईयां मिल रही हैं. दरअसल, सोनम का चयन भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम (Indian Under-19 Women's Cricket Team) में हुआ है. सोनम यादव (Sonam Yadav) उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की रहने वाली हैं. वह लेफ्ट आर्म बॉलिंग के अलावा मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करती हैं.
ये तो बस शुरुआत है...
सोनम कहती हैं कि अभी तो सफर की महज शुरुआत है, देश के लिए वर्ल्ड कप खेलना सपना है. वहीं, सोनम के परिवार की बात करें तो वह बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं, पिता मुकेश कुमार कांच की फैक्ट्री में काम करते हैं. सोनम के भाई अनम यादव कहते है कि बहन 13 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही हैं. क्रिकेट से लगाव होने के बाद सोनम पार्क में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलने लगी. इस दौरान वह बड़े-बड़े लड़कों को आउट कर देती थी. जिसके बाद फिरोजाबाद में सोनम की क्रिकेट कोचिंग शुरू हुई.
भाई अमन यादव और कोच का मिला साथ
विकास पालीवाल नामक शख्स सोनम के कोच रह चुके हैं. विकास पालीवाल कहते हैं कि सोनम काफी टैलेंटेड हैं, उन्हें पूरा भरोसा है कि वो टीम इंडिया के लिए जरूर खेलेगी और अच्छा प्रदर्शन करेंगी. वहीं, गोवा में 4 दिनों तक सोनम की ट्रेनिंग हुई, फिर चयन होने के बाद विशाखापट्टनम भेज दिया गया. दरअसल, विशाखापट्टनम में टीम इंडिया का मैच वेस्टइंडीज के साथ होना है. भारतीय टीम में चयन होने के बाद सोनम अपनी सफलता का श्रेय भाई अमन यादव, कोच रवि यादव और विकास पालीवाल को देती हैं.
ये भी पढ़ें-