नई दिल्ली: सोनीपत के खरखोदा में सुमित नाम के क्रिकेट कोच को दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी. कोचिंग देकर घर लौट रहे सुमित को बाइक सवार युवकों ने 5 गोली मारी जिससे कोच की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द मामले को सुलझा लिया जाएगा.
सुमित सोनीपत के खरखोदा के प्रताप स्कूल में कोचिंग देता था. हत्या के वारदात को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार हो गए. सुमित रोहतक के सुनारिया गांव का रहने वाला था और 2 महीने पहले ही प्रताप स्कूल में कोचिंग देने के लिए आया था. सुमित के परिजनों ने बताया कि उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नही थी पता नहीं, उसकी हत्या के पीछे क्या कारण रहे और सुमित के हत्यारों को कड़ी सजा दी जाए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. खरखोदा थाना इंस्पेक्टर वजीर सिंह ने बताया कि कोच को स्कूल से लौटते समय गोली मारी गई. 3 गोलियां सिर में एक कमर और एक छाती में मारी गयी है. अभी तक कोई आपसी रंजिश सामने नहीं आई है. लेकिन पुलिस पूछताछ के बाद जल्द मामले को निपटा लेगी.
इस पूरी घटना से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई है. सुमित के परिजनों के साथ-साथ स्कूल स्टाफ भी सकते में है आखिर सुमित की हत्या क्यों और किन लोगों ने की है.