WPL 2024: गुजरात जाएंट्स को लगा बड़ा झटका, आगामी सीजन में नहीं खेलेंगी ये दिग्गज खिलाड़ी, जानें वजह
Gujarat Giants: इंग्लैंड की क्रिकेटर सोफिया डंकली वीमेंस प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में नहीं खेलेंगी. सोफिया डंकली वीमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जाएंट्स के लिए खेलती हैं.
Sophia Dunkley: वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 सीजन से पहले गुजरात जाएंट्स टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इंग्लैंड की क्रिकेटर सोफिया डंकली वीमेंस प्रीमियर लीग के आगामी सीजन में नहीं खेलेंगी. सोफिया डंकली वीमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जाएंट्स के लिए खेलती हैं. बहरहाल, सोफिया डंकली का नहीं खेलना, गुजरात जाएंट्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. साथ ही सोफिया डंकली ने बताया कि वह वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 सीजन में क्यों नहीं खेलेंगी?
वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 सीजन में क्यों नहीं खेलेंगी सोफिया डंकली?
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंग्लैंड की क्रिकेटर सोफिया डंकली ने इंटरनेशनल क्रिकेट पर फोकस करने के लिए वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 सीजन में नहीं खेलना का फैसला किया है. इससे पहले पिछले साल वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन खेला गया था. इस सीजन में सोफिया डंकली गुजरात जाएंट्स के लिए खेली थीं.
Sophia Dunkley has decided to skip the WPL in order to prepare for international matches. (Espncricinfo). pic.twitter.com/oNAgzB0GxB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 5, 2023
इन टीमों के लिए खेल चुकी हैं सोफिया डंकली...
बताते चलें कि सोफिया डंकली इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलती हैं. इसके अलावा उन्होंने पिछले साल वीमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जाएंट्स का प्रतिनिधित्व किया था. साथ ही सोफिया डंकली सर्रे स्टार्स, लंकाशायर थंडर, साउदर्न ब्रेब और वेल्स फायर वीमेंस टीम के लिए खेल चुकी हैं.
गौरतलब है कि पिछले साल वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन खेला गया. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने फाइनल जीतकर खिताब अपने नाम किया था. बहरहाल, इस बार वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम अपने खिताब को डिफेंड करने उतरेगी. वहीं, इससे पहले 9 दिसंबर को ऑक्शन का आयोजन होना है.
ये भी पढ़ें-