(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MCL 2023: सुपर किंग्स की हार के बाद कितना बदला समीकरण? जानिए क्या है प्वॉइंट्स टेबल का लेटेस्ट अपडेट
SOR vs TSK: टेक्सास सुपर किंग्स पर जीत के बाद सीटल ऑर्कस प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. अब सीटल ऑर्कस के 3 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं. वहीं, टेक्सास सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर खिसक गई है.
MLC Points Table: शनिवार को मेजर लीग क्रिकेट में सीटल ऑर्कस ने टेक्सास सुपर किंग्स को हरा दिया. इस मैच में फॉफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली टेक्सास सुपर किंग्स को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस सीजन टेक्सास सुपर किंग्स की पहली हार है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 127 रन बनाए. इस तरह सीटल ऑर्कस के सामने जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य था. सीटल ऑर्कस ने 16 ओवर में 2 विकेट पर 128 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. लेकिन टेक्सास सुपर किंग्स की हार के बाद प्वॉइंट्स टेबल कितना बदला?
अब प्वॉइंट्स टेबल का क्या हाल है?
इस जीत के बाद सीटल ऑर्कस प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. अब सीटल ऑर्कस के 3 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं. इस तरह सीटल ऑर्कस प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. जबकि टेक्सास सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर खिसक गई है. अब टेक्सास सुपर किंग्स के 4 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. इसके अलावा बाकी टीमों की बात करें तो वाशिंगटन फ्रीडम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है. वाशिंगटन फ्रीडम के 3 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं.
प्वॉइंट्स टेबल में बाकी टीमें कहां है?
वहीं, सैन फ्रान्सिस्को प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. अब तक इस टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 जीत मिली है. जबकि 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इस तरह सैन फ्रान्सिस्को 4 प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है. इसके अलावा कॉयरन पोलार्ड की अगुवाई वाली एमआई न्यूयॉर्क प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. अब तक एमआई न्यूयॉर्क ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 1 जीत मिली है, जबकि 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. सुनील नरेन की कप्तानी वाली लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स प्वॉइंट्स को टूर्नामेंट की पहली जीत का इंतजार है. अब तक लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने 4 मुकाबले खेले हैं, लेकिन हर बार हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स प्वॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर काबिज है.
ये भी पढ़ें-
MS Dhoni के बाद यह खिलाड़ी संभालेगा CSK टीम की कप्तानी, अंबाती रायडू ने अभी से कर दिया बड़ा एलान