Bangladesh Squad For T20 WC 2022: ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बांग्लादेश ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में सौम्या सरकार (Soumya Sarkar) और शोरफुल इस्लाम (Shoriful Islam) को शामिल किया है. दरअसल, इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि सौम्या सरकार और शोरफुल इस्लाम को बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि बांग्लादेश टीम मैनेजमेंट सब्बीर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन के प्रदर्शन से खुश नहीं है.


सौम्या सरकार और शोरफुल इस्लाम को मिली जगह


शुक्रवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया कि T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए खिलाड़ियों की अंतिम सूची तय कर दी गई है. दरअसल, इससे पहले सौम्या सरकार और शोरफुल इस्लाम को स्टैंडबाय के तौर पर चुना गया था, लेकिन अब वह 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा होंगे. सौम्या सरकार और शोरफुल इस्लाम को बल्लेबाज सब्बीर रहमान और ऑलराउंडर सैफुद्दीन की जगह बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले सब्बीर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन बांग्लादेश की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे.


सब्बीर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन की छुट्टी


गौरतलब है कि बांग्लादेश की टीम फिलहाल न्यूजीलैंड में है. बांग्लादेश टीम न्यूजीलैंड से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी, लेकिन बल्लेबाज सब्बीर रहमान और ऑलराउंडर सैफुद्दीन बांग्लादेश लौटेंगे. बांग्लादेश टीम के साथ कोई रिजर्व प्लेयर ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता मिन्हाजुल आबेदीन ने कहा कि एशिया कप 2022 के शुरूआत से हम इस पर काम कर रहे थे कि स्पेशल जगह पर खिलाड़ी को फिट किया जाए, इस वजह से सब्बीर रहमान को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करवा रहे थे.


T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बांग्लादेश टीम-


शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन कुमेर दास, अफिफ हुसैन, यासिर अली चौधरी, मुसादेक हुसैन सैकत, नूरुल हसन सोहन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल महमूद इस्लाम, नसुम अहमद, एबादोत हुसैन.


ये भी पढ़ें-


AUS vs ENG 2022: बारिश की वजह से धुला तीसरा मैच, इंग्लैंड ने 2-0 से अपने नाम की सीरीज, जोस बटलर बने प्लेयर ऑफ द सीरीज


T20 World Cup 2022: मैक्सवेल का खराब फॉर्म लगातार जारी, वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी ऑस्ट्रेलिया की चिंता