AB de Villiers On Virat Kohli: पिछले दिनों पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एक बयान दिया था. उन्होंने अपने बयान में कहा था कि विराट कोहली नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना चाहिए. वहीं, अब साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के बैटिंग पॉजिशन पर अपनी बात रखी है. सौरव गांगुली की तरह एबी डिविलियर्स का भी मानना है कि विराट कोहली को वनडे फॉर्मेट में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना चाहिए. साथ ही उन्होंने वजह भी बताई कि विराट कोहली को इस नंबर पर क्यों बल्लेबाजी करना चाहिए?
एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के लिए क्या कहा?
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मैं इस बात हमेशा से बड़ा समर्थक रहा हूं. मेरा मानना है कि विराट कोहली के नंबर-4 बैटिंग पॉजिशन बेस्ट है. वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मिडिल ऑर्डर में किसी भी तरह की भूमिका अदा करने में सक्षम हैं. हालांकि, मुझे यह वास्तव में नहीं पता कि आखिर विराट कोहली क्या करना चाहते हैं... उन्हें क्या पसंद है? लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर आपको अपनी टीम की जरूरतों का ख्याल रखना होता है, और उसके मुताबिक खुद को ढ़ालना होता है.
सौरव गांगुली ने अपनी टीम में इन खिलाड़ियों दी जगह...
पिछले दिनों पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अपने बयान में कहा था कि विराट कोहली को नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना चाहिए, यह उसके लिए सबसे बेहतरीन पॉजिशन है. इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना. इसके बाद उन्होंने ईशान किशन को जगह दी. साथ दी उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को चुनी.
ये भी पढ़ें-