Sourav Ganguly & Dona Ganguly Protest: सोमवार रात पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने एक्स (ट्विटर) पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदली. सौरव गांगुली ने अपनी फोटो की जगह ब्लैक कर दिया. दरअसल, उन्होंने कोलकाता मर्डर रेप केस के विराध में अपनी प्रोफाइल फोटो को ब्लैक किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली को ताने सुनने पड़े. हालांकि, कई यूजर्स ने पूर्व भारतीय कप्तान की तारीफ भी की. बहरहाल, अब बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, सौरव गांगुली अपनी वाइफ डोना गांगुली के साथ कोलकाता में विरोध प्रदर्शन करेंगे.
इससे पहले सौरव गांगुली ने एक्स (ट्विटर) पर अपनी प्रोफाइल फोटो को ब्लैक कर दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रिया आई. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सौरव गांगुली के प्रोफाइल फोटो को बदलने को दिखावा करार दिया. वहीं, कई यूजर्स ने पूर्व भारतीय कप्तान का बचाव किया और कहा यह तारीफ योग्य है कि वह सामने आए. इसी तरह अन्य मशहूर चेहरों को भी खुलकर पक्ष रखना चाहिए.
सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली की प्रोफाइल फोटो ने काफी सुर्खियां बटोरी. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस रेप-मर्डर केस पर सौरव गांगुली के अलावा मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह जैसे क्रिकेटर आवाज उठा चुके हैं.
पिछले दिनों सौरव गांगुली ने कहा था कि यह बहुत भयानक चीज़ है. अब सीबीआई और पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी कुछ हुआ वह बहुत शर्मनाक है. मैं उम्मीद करता हूं कि मामले की जांच कर रही सीबीआई को दोषी का पता चल जाएगा तो उसे सख्त सजा दी जानी चाहिए. सजा ऐसी होनी चाहिए कि कोई भी व्यक्ति जीवन में दोबारा ऐसा अपराध करने की हिम्मत न करे. यह ज़रूरी है कि सज़ा कड़ी होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-