IND vs SL: सचिन या विराट, कौन हैं वनडे क्रिकेट का किंग? सौरव गांगुली ने दिया यह जवाब
Virat Kohli vs Sachin Tendulkar: विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड से महज 4 शतक दूर हैं.
Sachin Tendulkar vs Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट में भले ही पिछले तीन साल से फ्लॉप हो रहे हैं लेकिन सफेद गेंद से खेली जाने वाली क्रिकेट में वह अपनी पुरानी लय में लौट चुके हैं. टी20 और वनडे क्रिकेट में वह बैक टू बैक बड़ी पारियां खेल रहे हैं. हाल ही में उन्होंने टी20 में शतक जड़ने के बाद लगातार दो वनडे मैचों में शतक जड़े हैं. ऐसे में एक बार फिर उनकी तुलना महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से होने लगी है.
सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 49 शतक जड़े हैं. विराट कोहली अब तक वनडे में 45 शतक जमा चुके हैं. ऐसे में सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड से वह ज्यादा दूर नहीं है. हालांकि वनडे क्रिकेट में रनों के मामले में वह सचिन से 5000 से ज्यादा रनों से पीछे हैं. लेकिन वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत में वह सचिन से काफी आगे हैं. अलग-अलग मानकों पर देखा जाए तो इन दोनों खिलाड़ियों में ज्यादा अंतर नजर नहीं आता. ऐसे में जब सौरव गांगुली से इन दोनों के बीच तुलना से जुड़ा सवाल पूछा गया तो इस पूर्व क्रिकेटर ने अपने जवाब से सवाल को ही खारिज कर दिया.
PTI से बातचीत में सौरव गांगुली ने कहा, 'इस सवाल का जवाब देना कठिन है. कोहली एक लाजवाब खिलाड़ी हैं. वह इस तरह की कई पारियां खेल चुके हैं. 45 शतक ऐसे ही नहीं बन जाते. वह एक स्पेशल खिलाड़ी है. एक दौर था जब वह स्कोर नहीं कर रहे थे लेकिन वह वाकई एक अच्छे खिलाड़ी हैं.'
टेस्ट में सचिन के ईर्द-गिर्द भी नहीं है कोहली
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में तो सचिन तेंदुलकर के आंकड़ों को चुनौती देते हैं लेकिन टेस्ट में वह मास्टर ब्लास्टर के ईर्द-गिर्द भी नहीं हैं. टेस्ट में सचिन तेंदुलकर ने 51 शतकें जड़ी हैं और उनके नाम 15921 रन दर्ज है. यहां विराट कोहली के हिस्से महज 27 शतकें हैं और 8119 रन हैं. टेस्ट में उनका बल्लेबाजी औसत भी सचिन से काफी कम है.
यह भी पढ़ें...