Sourav Ganguly: बेस्ट ओपनिंग पार्टनर से लेकर यादगार जीत तक, गांगुली ने ऐसे दिए फटाफट सवालों के फटाफट जवाब
Sourav Ganguly on Sachin Tendulkar: सौरव गांगुली ने रेपिड फायर सवालों के एक जवाब में सचिन तेंदुलकर को अपना फेवरेट ओपनिंग पार्टनर बताया है.
Sourav Ganguly T20 World Cup: पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा है कि उन्हें वीरेन्द्र सहवाग के मुकाबले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ ओपनिंग करने में ज्यादा मजा आता था. गांगुली ने यह भी कहा कि सचिन ने उन्हें एक अच्छा खिलाड़ी बनने में मदद की. गांगुली ने यह बात रेपिड फायर सवालों के जवाब में कही. यहां उन्होंने कई फटाफट सवालों के फटाफट जवाब दिए. जानिए अपने बेस्ट ओपनिंग पार्टनर से लेकर यादगार जीत से जुड़े सवालों पर क्या कुछ बोले सौरव गांगुली...
1. किसके साथ ओपनिंग करने में ज्यादा मजा आता था, सचिन या सहवाग?
जवाब: सचिन. वह सबसे ज्यादा समझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते थे. सहवाग की बल्लेबाजी समझ से परे थी. वास्तव में सचिन ने मुझे एक बेहतर खिलाड़ी भी बनाया.
2. किस शख्स के आप सबसे बड़े प्रशंसक हैं?
जवाब: सचिन. वह स्पेशल थे. मैं उन्हें करीब से जानता हूं. एक बार मैंने देखा कि गेंद उनकी पसली पर लगी है. मुझे आवाज आई. मैंने पूछा तुम ठीक हो? उन्होंने कहा, हां ठीक हूं. उन्होंने फिर अपनी पारी खेली. अगले दिन पता चला कि उन्हें दो फ्रेक्चर आए हैं.
3. ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेलना चुनौती था या इंग्लैंड में?
जवाब: ऑस्ट्रेलिया.
4. किस भूमिका को ज्यादा पसंद करेंगे, कप्तान या बीसीसीआई अध्यक्ष?
जवाब: कप्तान.
5. साल 2001 के कोलकाता टेस्ट में जीत अहम थी या 2002 में लॉर्ड्स में हुए नेटवेस्ट फाइनल की जीत?
जवाब: 2001 की जीत क्योंकि घरेलू मैदान पर मिली इस जीत ने टीम को बदल दिया था. इस जीत ने टीम के विश्वास को बदल डाला था.
6. किसके सामने खेलना चुनौती था?
जवाब: मुथैया मुरलीधरन. वह जितने उम्रदराज होते गए, उतने बेहतर होते गए. उनका सामना करना मुश्किल होता था.
7. सीनियर खिलाड़ियों के लिए सलाह?
जवाब: जब आप अपने क्रिकेट करियर के अच्छे फेज में हो और अच्छा खेल रहे हों. तभी रिटायर हो जाना चाहिए.
8. दबाव को हैंडल कैसे करें?
जवाब: यह दिमाग की ट्रेनिंग पर निर्भर करता है.
यह भी पढ़ें...