Sourav Ganguly On Rohit Sharma & Virat Kohli: क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली की भारतीय टी20 टीम में वापसी होगी? क्या दोनों दिग्गज टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे? फिलहाल, इस पर लगातार कयास लग रहे हैं. लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट टीम के अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी पर अपनी बात रखी. सौरव गांगुली ने कहा कि भारत महान टीम है, लेकिन जब महज 1 मैच हार जाती है तो लोग अपने इमोशंस पर काबू नहीं रख पाते हैं, ये बातें ठीक नहीं हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए.


सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए क्या कहा?


इसके अलावा सौरव गांगुली ने टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने पर बात रखी. सौरव गांगुली ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाना चाहिए. सौरव गांगुली का मानना है कि रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की अगुवाई करनी चाहिए. इसके अलावा बतौर खिलाड़ी विराट कोहली वर्ल्ड कप में अहम कड़ी साबित होंगे. मसलन, दोनों दिग्गजों को टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में खेलना चाहिए.


भारत के लिए इंटरनेशनल टी20 खेलना चाहते हैं रोहित-कोहली, लेकिन...


दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली तकरीबन 1 साल से इंटरनेशनल टी20 मुकाबला नहीं खेले हैं. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि भारत-अफगानिस्तान सीरीज में दोनों दिग्गज टीम इंडिया की जर्सी में नजर आ सकते हैं. वहीं, पिछले दिनों रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कहा था कि वह भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं. बताते चलें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2024: पूर्व भारतीय कप्तान ने रोहित-कोहली को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया क्यों टीम इंडिया के लिए हैं जरूरी


IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ परफॉर्मेंस को लेकर मुकेश कुमार ने दी प्रतिक्रिया, बताया वहां बॉलिंग करना क्यों है मुश्किल