भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. सौरव गांगुली का ताजा हेल्थ बुलेटिन जारी हो गया है और वह अब काफी बेहतर स्थिति में हैं. सौरव गांगुली को शनिवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्टिपल में एडमिट करवाया गया था.


रविवार सुबह वुडलैंड्स हॉस्पिटल ने सौरव गांगुली की हेल्थ का ताजा अपडेट जारी किया है. हॉस्पिटल द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सौरव गांगुली के सभी हेल्थ पैरामीटर अब सामान्य हैं और वह अपनी नींद पूरी कर रहे हैं.


सौरव गांगुली की तबीयत में हालांकि रात को थोड़े उतार-चढाव देखने को मिले थे. सौरव गांगुली का पल्स रेट 70 बना हुआ है और उनका बीपी 110/70 पर बना हुआ है. रविवार सुबह सौरव गांगुली का ईसीजी भी किया गया है. सौरव गांगुली को फिलहाल कुछ दिन तक डॉक्टर्स की देखरेख में ही रखा जाएगा.


शनिवार को हॉस्पिटल में एडमिट हुए


48 साल के सौरव गांगुली को शनिवार को जिम करते वक्त सीने में दर्द की शिकायत हुए. इसके बाद उन्हें तुरंत वुडलैंड हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया. शनिवार को सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी की गई और उनके हृदय की नसों में स्टेंट डाला गया.


सौरव गांगुली का हाल जानने के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी शनिवार शाम को ही वुडलैंड्स हॉस्पिटल पहुंची थी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फोन पर सौरव गांगुली का हाल जाना है. क्रिकेट की दुनिया के दिग्गज और फैंस जल्द से जल्द दादा के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं.


गृहमंत्री अमित शाह ने सौरव गांगुली की पत्नी से फोन पर की बात, ममता बनर्जी अस्पताल मिलने पहुंचीं | पढ़ें पूरी डिटेल