कोरोना वायरस पर बोले सौरव गांगुली, वैक्सीन के बिना सामान्य नहीं हो सकते हालात
कोरोना वायरस के वजह से भारत में हालात काफी गंभीर बने हुए हैं. बीसीसीआई ऐसे विकल्प तलाश रही है जिससे आईपीएल के आयोजन करवाया जा सके.
कोरोना वायरस की वजह से पिछले चार महीनों से क्रिकेट नहीं खेला गया. भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. इसी बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उम्मीद जताई है कि कोरोना वायरस की वजह से बने हालात महामारी की वैक्सीन आने के बाद सामान्य हो जाएंगे.
सौरव गांगुली ने कहा है कि क्रिकेट में कोविड-19 के संक्रमण के फैलने को लेकर सलाइवा एक मुद्दा है. आईसीसी ने कोविड-19 के कारण क्रिकेट की वापसी पर गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा पर बैन लगा दिया है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में खिलाड़ी सलाइवा का उपयोग नहीं कर सकते.
गांगुली ने कहा, "एक बार जब कोविड-19 की वैक्सीन आ जाएगा तो जिंदगी पहले की तरह ही हो जाएगी. आपको बस थोड़ा सावधान रहना होगा. सलाइवा एक मुद्दा है और इसलिए आप मास्क पहनते हो. अगले 2, 3, 4 महीने मुश्किल होने वाले हैं. उम्मीद है कि इस साल के अंत तक सब कुछ ठीक हो जाएगा."
आईपीएल के आयोजन के विकल्प तलाश रहे हैं गांगुली
सौरव गांगुली ने कुछ दिन पहले ही साफ किया था कि आईपीएल के 13वें सीजन के आयोजन के विकल्प तलाशे जा रहे हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि लीग के 13वें सीजन का आयोजन सितंबर से नवंबर के बीच हो सकता है. हालांकि अभी तक ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप के आयोजन पर आईसीसी को फैसला लेना बाकी है. ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप के रद्द होने के बाद ही आईपीएल के आयोजन की संभावना प्रबल हो सकती है.
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत में कोरोना की वजह से बने हालात के मद्देनज़र आईपीएल 13 का आयोजन विदेश में भी हो सकता है. सौरव गांगुली ने भी कहा है कि विदेश में आईपीएल करवाने पर विचार किया जा सकता है.
Happy Birthday Mahi: साक्षी धोनी ने बेहद ही प्यारे अंदाज में माही को बर्थडे विश किया