अहमदाबाद: 24 फरवरी से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर हैं. ट्रंप के स्वागत के लिए अहमदाबाद के सरकार पटेल मोटेरा स्टेडियम को तैयार किया गया है. करीब 750 करोड़ रुपये की लागत से मोटेरा स्टेडियम करीब चार साल में बनकर तैयार हुआ है. नए सिरे से तैयार होने के बाद से मोटेरा स्टेडियम में कोई मैच नहीं खेला गया है. लेकिन दावा किया जा रहा है कि मोटेरा स्टेडियम क्रिकेट का सबसे बड़ा मैदान है. स्टेडियम को देखकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी काफी प्रभावित हैं.


गांगुली ने कहा, " अहमदाबाद में इतना बड़ा और शानदार स्टेडियम देखकर खुशी हुई. एक खिलाड़ी, कप्तान के तौर पर इस मैदान से मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं. ईडन में हजारों लोगों की तादाद को देखकर बड़ा हुआ. इस स्टेडियम को 24 तारीख को देखने के लिए बेसब्र हूं."


अहमदाबाद के मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बन जाएगा. इसमें 1 लाख 10 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है. अभी क्रिकेट का सबसे बड़ा मैदान ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न स्टेडियम है, जिसमें करीब 1 लाख दर्शकों के बैठने की जगह है. सबसे पहले यह स्टेडियम 1982 में बना था. इसके लिए गुजरात सरकार ने 50 एकड़ जमीन दी थी. साल 1983 से इस स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन किया जाने लगा. अभी तक मोटेरा में एक टी-20 अंतर्राष्ट्रीय, 12 टेस्ट मैच और 24 वनडे आयोजित किए हैं.


Explained: दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के बारे में सबकुछ, 1,10,000 की क्षमता, 750 करोड़ की लागत से बना


पहले ऐसे कयाल लगाए जा रहे थे कि मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन ट्रंप के हाथों ही करवाया जा सकता है. लेकिन मंगलवार शाम गुजरात सरकार ने इस बात की जानकारी दी है कि मोटेरा स्टेडियम का उद्घाटन ट्रंप के हाथों नहीं होगा.