Sourav Ganguly Birthday: जब गांगुली के कमरे में सचिन ने भर दिया था पानी, नींद से उठे तो पाया तैरता हुआ सूटकेस
Sourav Ganguly Birthday: सचिन तेंदुलकर ने सौरव गांगुली से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया. सचिन ने बताया कि उन्होंने एक बार गांगुली के कमरे में पानी भर दिया था.
Sourav Ganguly Birthday Sachin Tendulkar Team India: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपने करियर के दौरान कई यादगार पारियां खेली. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के साथ भी मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. ये दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी वनडे में बतौर ओपनर कई मैचों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. अहम बात यह है कि ये दोनों मैदान के साथ-साथ मैदान के बाहर भी अच्छे जोड़ीदार या दोस्त रहे. गांगुली (8 जुलाई) को अपना 50वां जन्मदिन मनाएंगे. इस मौके पर पढ़िए वह दिलचस्प किस्सा जब सचिन ने गांगुली के कमरे में पानी भर दिया था.
गांगुली और सचिन की दोस्ती काफी और गहरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन ने इस पर कहा, ''1991 के दौरे पर मैं और सौरव एक ही कमरे में रहे थे. हम दोनों ने साथ में अच्छा वक्त बिताया है. हम दोनों अंडर-15 के दिनों से साथ हैं. यही वजह है कि हमारी दोस्ती अच्छी है.''
सचिन ने सौरव गांगुली से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताया. उन्होंने बताया कि दोस्तों के साथ मिलकर गांगुली के कमरे में पानी भर दिया था. सचिन के साथ इस दौरान जतिन प्रंजपे और केदार गोडबोले भी मौजूद थे. गांगुली जब दोपहर में सो रहे थे तब इन तीनों ने उनके कमरे में पानी भर दिया था. जब दादा की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि सूटकेस पानी में तैर रहा है. यह देख वे हैरान रह गए. हालांकि गांगुली को इस बात का पता चल गया था कि यह काम सचिन ने जतिन और केदार के साथ मिलकर किया था.
गौरतलब है कि गांगुली ने 113 टेस्ट मैचों में 7212 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 16 शतक और 35 अर्धशतक जड़े. गांगुली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 239 रन रहा है. उन्होंने 311 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान 11363 रन बनाए. गांगुली ने इस फॉर्मेट में 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं. गांगुली का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 183 रन रहा है. उन्होंने लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास मैचों में भी कमाल दिखाया है.
यह भी पढ़ें : T20 World Cup के लिए विराट कोहली का विकल्प तलाश रही BCCI, वर्ल्ड कप टीम से हो सकती है छुट्टी, जानिए क्यों
KL Rahul Video: सर्जरी के बाद बैटिंग करते नजर आए राहुल, जानें सुनील शेट्टी ने क्या किया कमेंट