Ganguly Birthday: 'गांगुली नहीं छोड़ते 3 नंबर की जगह तो बड़े खिलाड़ी नहीं बन पाते धोनी', सहवाग की 'दादा' पर प्रतिक्रिया
Sourav Ganguly Happy Birthday: सहवाग ने सौरव गांगुली को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. सहवाग ने कहा था कि गांगुली ने पहले उनके ओपनिंग पोजीशन छोड़ी और फिर धोनी के लिए नंबर 3 की जगह छोड़ दी.
![Ganguly Birthday: 'गांगुली नहीं छोड़ते 3 नंबर की जगह तो बड़े खिलाड़ी नहीं बन पाते धोनी', सहवाग की 'दादा' पर प्रतिक्रिया sourav ganguly birthday virender sehwag says dad left opening slot me for ms dhoni number 3 Ganguly Birthday: 'गांगुली नहीं छोड़ते 3 नंबर की जगह तो बड़े खिलाड़ी नहीं बन पाते धोनी', सहवाग की 'दादा' पर प्रतिक्रिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/08/ef6161dc4f0d49dbeaea5e15c59951491688793176906344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sourav Ganguly Happy Birthday: सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने अलग स्तर पर विश्व क्रिकेट में पहचान बनाई. भारत ने गांगुली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमों को धूल चटाई. गांगुली की वजह से कई खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का भी मौका मिला. पूर्व भारतीय क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग भी इस बात को स्वीकर कर चुके हैं. उनके जन्मदिन पर पढ़िए ऐसा ही एक दिलचस्प किस्सा.
दरअसल एक इंटरव्यू में सहवाग ने कहा था कि महेंद्र सिंह धोनी के आगे बढ़ने में गांगुली की अहम भूमिका रही है. सहवाग ने कहा था, ''पहले दादा ने मेरे लिए ओपनिंग छोड़ी और इसके बाद धोनी के लिए नंबर 3 की जगह छोड़ी. अगर उस मैच में धोनी को 3 नंबर पर न भेजकर 6 नंबर पर ही रखते धोनी इतने बड़े खिलाड़ी नहीं बनते.'' इसी इंटरव्यू में गांगुली ने कहा था कि प्लेयर को जानने के लिए उसे आगे भेजना पड़ेगा, उसे जितना पीछे रखेंगे वह उतना ही पीछे रहेगा.
गांगुली क्रिकेट छोड़ने के बाद कमंट्री बॉक्स में पहुंच गए. वे अब भी किसी न किसी मैच में कॉमेंट्री करते हैं. इसके साथ-साथ उन्हें 2019 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष चुना गया. उनकी काफी तारीफ भी की गई थी. लेकिन फिर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से विवाद को लेकर कई खबरें सामने आईं. विराट ने टी20 की कप्तानी छोड़ी तो उन्हें वनडे की कप्तानी से भी हटा दिया गया.
गौरतलब है कि गांगुली करियर के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा. गांगुली आईसीसी टूर्नामेंट के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 183 रन बनाए हैं. इस मामले में कपलि देव दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने एक मुकाबले में नाबाद 175 रन बनाए थे. वीरेंद्र सहवाग भी 175 रन बना चुके हैं. सचिन ने 152 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान के बीच खेली जाएगी सीरीज, पढ़ें कब से होगा आगाज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)