नई दिल्ली/बर्मिंघम: टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी का शुभ आगाज़ हो गया. टीम इंडिया जीती और उधर कई पूर्व दिग्गजों ने इस दौरान खूब मस्ती भी की. अपनी बेबाकी के लिए मशहूर वीरेन्द्र सहवाग मैच के दौरान कॉमंट्री बॉक्स में सौरव गांगुली के साथ उलझ गए. इस दौरान दादा गांगुली ने वीरू को चेतावनी तक दे डाली. दरअसल ये पूरी बहस हंसी मज़ाक के अंदाज़ में हुई. 



दादा की दौड़ पर वीरू की चुटकी:



पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बीच में कॉमेंट्री बॉक्स में वीरेंदर सहवाग, सौरव गांगुली और सबा करीम मौजूद थे. उस समय में बातों ही बातों में वीरू ने दादा की रनिंग बिटविन विकेट (विकेटों के बीच दौड़) पर सवाल उठा दीए. सहवाग ने कहा,'दादा अपने जमाने में तेजी से रन नहीं ले पाते थे. इसके कराण वे रन आउट होते थे और टीम का स्कोर भी प्रभावित होता था.'



इसके बाद फिर क्या था दादा ने भी अपनी तुरंत वीरू को जवाब दे डाला. दादा ने वीरू से कहा आप भ्रम ना फैलाएं. सौरव ने तुरंत वीरेंद्र सहवाग की बातों का काउंटर किया और चंद मिनटों के बाद ही गांगुली हाथ में एक पर्ची लिए नजर आए. उस पर्ची पर गांगुली के रनिंग के आंकड़े मौजूद थे. गांगुली ने कहा, 'मैंने आंकड़े निकलवाए हैं. सहवाग आपको पता है.. मेरा रन विटवीन विकेट 36% था जबकि आपका 24%. आप लंबे समय से दर्शकों के बीच अफवाह फैलाते रहे हैं. ये गलत है.' 



इसके बाद दोनों दिग्गज हंसने लगे और वीरू ने कहा,'दादा आपने सिंगल के आंकड़े निकलवाएं हैं और जो मैंने डबल या तीन रन लिए हैं उसका क्या.' इसके बाद दोनों दिग्गज हंसने लगे. 



लेकिन पूरी बात यहीं खत्म नहीं हुई. इसके बाद गांगुली ने एक बार फिर सहवाग की खिंचाई करते हुए उनसे कहा,'वीरू अभी आपको मेरे सामने इंटरव्यू देना है, इसलिए आप सही से रहें और सच बात बोलें.'



दरअसल हम आपकों बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया के लिए नया कोच चुना जाना है. जिसके लिए 6 आवेदकों के नामों में वीरेंदर सहवाग ने भी अपना नाम भेजा है. बीसीसीआई की तरफ से टीम इंडिया का नया कोच चुनने की जिम्मेदारी सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के कंधों पर है. 



इस मौके पर दादा-वीरू के बीच लगा दौड़ का चैलेंज:



इसी दौरान रनिंग बिटवीन विकेट की बहस के बीच सौरव गांगुली ने सहवाग को 100 मीटर दौड़ का चैलेंज भी दे दिया. गांगुली ने कहा, 'ओवल मैदान में 20 तारीख को चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद हम लंदन के ओवल मैदान में दौड़ लगाएंगे. देखते हैं कौन जीतता है.' इसके बाद सहवाग भी कहां चुप रहने वाले थे उन्होंने कहा 'ये मैच भी एकतरफा ही होगा.' तो फिर गांगुली ने कह दिया कि 'वो वीरू को इस दौरान 2 फिजियो भी देंगे.'