इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली की क्रिकेट को दिए गए उनके योगदान के लिए जमकर तारीफ की है. एक कार्यक्रम के दौरान हुसैन ने कहा कि सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट पूरी तरह से बदल गया.


नासिर हुसैन ने कहा, ''गांगुली भारत के लिए एक ऐसे कप्तान के रूप में उभरे जिन्होंने टीम के अंदर जीत की भूख पैदा की और भारत को विश्व पटल पर एक क्रिकेटिंग नेशन के तौर खड़ा किया.''


आपको बता दें कि सौरव गांगुली ने साल 2000 में टीम की कप्तानी संभाली थी और उस समय भारतीय क्रिकेट मैच फिक्सिंग के बंबडर में फंसी हुई थी. गांगुली की कप्तानी में भारत ना सिर्फ कई यादगार सीरीज अपने नाम किया बल्की साल 2003 के विश्व कप फाइनल में भी जगह बनाई.


गांगुली की कप्तानी के खिलाफ इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके नासिर हुसैन का मानना है कि उन्होंने अपनी कप्तानी में भविष्य के लिए एक मजबूत टीम की नीव रखी थी, जिसमें देश और देश से बाहर जीतने की ललक हो.


वहीं इंग्लैंड में खेले जा रहे विश्व कप में भारतीय टीम को लेकर हुसैन ने कहा, ''इसमें कोई संदेह नहीं की भारतीय टीम खिताबी जीत का प्रबल दावेदार है और एक मजबूत टीम की तरह साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान को शुरू करेगा.''


इसके अलावा हुसैन ने मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर भी अपनी राय दी. हुसैन का मानना है कि कोहली किसी भी विपक्षी के खिलाफ निडर होकर बल्लेबाजी करते हैं और एक कप्तान के तौर पर किसी भी खिलाड़ी की यह सबसे बड़ी ताकत है.


हुसैन ने कोहली की सचिन तेंदुलकर के साथ तुलना करते हुए कहा, ''वह मौजूदा समय में यही एक खिलाड़ी है जो सचिन के सारे रिकॉर्ड को तोड़ सकता है. हालांकि हुसैन ने यह भी कहा कि दुनिया में कोई भी खिलाड़ी सचिन की जगह नहीं ले सकता है लेकिन कोहली ही सिर्फ एक ऐसा बल्लेबाज है जो उनके महान रिकॉर्ड को तोड़ने की मद्दा रखते हैं.''