एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत और पाकिस्तान दुबई में खेलेंगे एशिया कप, सौरव गांगुली ने की पुष्टि
गांगुली ने दुबई रवाना होने से पहले यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा, एशिया कप दुबई में खेला जाएगा जिसमें भारत और पाकिस्तान, दोनों हिस्सा लेंगे.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि अगला एशिया कप दुबई में होगा जहां टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीमें हिस्सा ले रही हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली यह जानकारी दी. दुबई में तीन मार्च को एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक होनी है.
गांगुली ने दुबई रवाना होने से पहले यहां ईडन गार्डन्स स्टेडियम में संवाददाताओं से कहा, "एशिया कप दुबई में खेला जाएगा जिसमें भारत और पाकिस्तान, दोनों हिस्सा लेंगे." इस बार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को करनी थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने साथ ही महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम को भी बधाई दी. उन्होंने कहा, "वे शानदार क्रिकेट खेल रही हैं और इसी के दम पर क्वालीफाई किया है. कोई भी इस टूर्नामेंट में फेवरेट नहीं है. भारतीय टीम अच्छी है, देखते हैं क्या होता है."
बता दें कि साल 2012-13 से दोनों टीमों के बीच कोई भी बाइलेट्रल सीरीज नहीं हुई है. ऐसे में दोनों देशों के बीच राजनीतिक उतार-चढ़ाव और बॉर्डर पर लगातार पाकिस्तान की तरफ से हो रहे आतंकी हमले को देखते हुए क्रिकेट पर विराम दिया गया है. यहां कई भारतीय फैंस का ये भी कहना है कि जब तक पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा तब तक भारत उसके साथ कोई भी मैच नहीं खेलेगा. इसपर कई पूर्व खिलाड़ियों के भी बयान आ चुके हैं. जहां पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी इसपर विवादित बयान भी दे चुके हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बिजनेस
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion