India Vs England: इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-2 से जीत दर्ज की है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इससे पहले टी20 सीरीज भी अपने नाम करने में कामयाब रही. इंग्लैंड में मिली टीम से इस कामयाबी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बेहद खुशी जाहिर की है. सौरव गांगुली ने टीम को बधाई देने के लिए लिखी गई सोशल मीडिया पोस्ट में बुरे दौर से गुजर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) का जिक्र भी किया है.


सौरव गांगुली ने इंडिया की जीत को सुपर परफॉर्मेंस करार दिया. उन्होंने कहा, ''इंग्लैंड में हमारी परफॉर्मेंस शानदार रही. इंग्लैंड जैसे देश में ऐसा परफॉर्म करना आसान नहीं है. हम टेस्ट सीरीज में 2-2 से बराबरी पर रहे. हमने टी20 और वनडे में जीत दर्ज की.


सौरव गांगुली ने खिलाड़ियों को खास तौर पर बधाई दी. पूर्व कप्तान ने कहा, ''राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवि शास्त्री ने अच्छा काम किया. ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या तो बेहद ही स्पेशल रहे.''



इसलिए हुआ विराट कोहली का जिक्र


बता दें कि इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आयोजन पिछले साल हुआ था. पिछले साल हालांकि सीरीज के चार मैच ही खेले गए और कोविड की वजह से आखिरी टेस्ट एक साल के लिए स्थगित हो गया था.


एक साल के अंदर टीम इंडिया के अंदर काफी कुछ बदल गया. पिछले साल विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे थी. लेकिन विराट कोहली ने इस साल की शुरुआत में टेस्ट से कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया था. इस साल खेले गया पांचवां टेस्ट इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में गंवा दिया.


ICC ODI Team Ranking: वनडे सीरीज जीतने से टीम इंडिया को हुआ फायदा, जानिए क्या है इंग्लैंड का हाल