Sourav Ganguly Daughter: बाल-बाल बचीं सौरव गांगुली की लाडली, बस ने सना गांगुली की कार को मारी टक्कर
Sourav Ganguly: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली शुक्रवार शाम कोलकाता में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गईं. सना फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित हैं.
Sourav Ganguly Daughter Sana Car Bus Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली शुक्रवार शाम कोलकाता में एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गईं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बेहाला चौरास्ता इलाके में कोलकाता-रायचक रोड पर उनकी कार को एक बस ने पीछे से टक्कर मार दी. यह हादसा शाम करीब साढ़े छह बजे डायमंड हार्बर रोड के ठाकुरपुकुर लेन पर हुआ. सना की कार को मामूली नुकसान पहुंचा है, और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं. दुर्घटना के समय सना कार के अंदर ही थीं और उनके ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए भागती हुई बस का पीछा किया. बस को साखर बाजार के पास रोक लिया गया.
सना गांगुली ने होशियारी दिखाते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया. हालांकि, गांगुली परिवार की ओर से इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
कौन हैं सना गांगुली?
सना गांगुली सौरव गांगुली और डोना गांगुली की इकलौती बेटी हैं. उन्होंने कोलकाता के लोरेटो हाउस से अपनी स्कूलिंग पूरी की और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से इकोनॉमिक्स में डिग्री हासिल की.
फिलहाल, सना लंदन स्थित कंसल्टिंग फर्म इन्नोवेर्व में कंसल्टेंट के रूप में काम कर रही हैं. इससे पहले, उन्होंने एनैक्टस जैसे सोशल एंटरप्रेन्योरशिप ऑर्गेनाइजेशन में फुल-टाइम भूमिका निभाई है और प्राइसवॉटरहाउसकूपर्स व डेलॉइट जैसी प्रमुख कंपनियों में इंटर्नशिप का अनुभव भी हासिल किया है.
सना गांगुली सामाजिक मुद्दों पर भी एक्टिव रहती हैं. अगस्त 2023 में उन्होंने अपने माता-पिता के साथ कोलकाता के आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के खिलाफ कैंडल मार्च में हिस्सा लिया था. उस दौरान उन्होंने कहा था, "हमें न्याय चाहिए. यह सब बंद होना चाहिए. हर दिन बलात्कार के नए मामले सुनना बहुत दुखद है."
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: सिडनी में होगा पिंक टेस्ट, गुलाबी-गुलाबी हो जाएगा पूरा मैदान; जानें इसके पीछे छुपी फुल स्टोरी