कोलकाता: बंगाल क्रिकेट संघ(कैब) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आज अपने सदस्यों से कहा कि लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लेकर स्पष्टता के अभाव के कारण संस्था इस महीने के आखिर में होने वाली एजीएम नहीं कर सकती.



इस पूर्व भारतीय कप्तान आपात बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, 'कुछ पता नहीं है कि आगे क्या होगा. हमें उच्चतम न्यायालय की सुनवाई(14 जुलाई) के लिये इंतजार करना होगा.' बैठक में भाग लेने वाले कैब के वकील उषानाथ बनर्जी ने कहा कि संघ वाषर्कि आम बैठक आयोजित नहीं कर सकता क्योंकि उच्चतम न्यायालय के समक्ष कुछ मसले लंबित हैं.



गांगुली ने कहा, 'उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार संशोधन प्रभावी होने तक एजीएम का आयोजन गलत और गैरकानूनी होगा.'