ICC Cricket World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इस वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन किया है. उनकी टीम ने कुल 9 मैचों में से 4 में जीत और 5 में हार का सामना किया, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा. वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया, जिसने अभी तक इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच हारा नहीं है. भारत अंक तालिका में नंबर-1 पर है, और उनका एक मैच बचा हुआ भी है. भारत का सेमीफाइनल मैच भी कंफर्म हो चुका है, जो 15 नवंबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला जाएगा.


टीम इंडिया की इतनी सफलताओं के बारे में पाकिस्तानी चैनल ए सपोर्ट्स के एक रिपोर्टर ने भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से पूछा कि, टीम इंडिया इतनी मजबूत कैसे बनी है, क्या यह आईपीएल की वजह से हुआ है, या फिर और भी कुछ कारण हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए गांगुली ने पाकिस्तानी रिपोर्टर के माध्यम से वसीम अकरम, मिस्बाह उल हक, मोइन खान और शोएब मलिक को बताया कि कैसे टीम इंडिया इस मुकाम तक पहुंची है. इसके अलावा गांगुली ने पाकिस्तानी टीम को भी सुधरने का रास्ता बताया है.


सिर्फ आईपीएल की वजह से टीम इंडिया मजबूत नहीं बनी: गांगुली


गांगुली ने कहा कि,  "नहीं, सिर्फ आईपीएल नहीं. सिर्फ आईपीएल इतना बड़ा बदलाव नहीं ला सकता. मैं हमेशा मानता हूं कि क्वालिटी 4 दिन और 5 दिन वाले क्रिकेट में ही बनती है. ज्यादा टी20 क्रिकेट खेलोगे तो मीडियक्रेटी आ जाएगा. मैं हमेशा बोलता हूं कि खेलो टी20, पैसे बनाओ टी20 से, लेकिन अगर प्लेयर बनाना है तो लंबे समय खेलना पड़ेगा. वो खिलाड़ी चाहिए, वो वसीम भाई जैसे दिन में 25-30 ओवर डाल सके, नया बॉल में तेज, पुराना बॉल में तेज, चार ओवर से प्लेयर नहीं बनते."


गांगुली ने आगे कहा कि, "तो, मेरे ख्याल से सिर्फ आईपीएल नहीं, हमारा पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत अच्छा है. इतने मैच होते हैं, इतने खिलाड़ी हैं, पैसा तो है ही इंडियन क्रिकेट में, वो हम लकी है कि, मैं देखा हूं तीन साल बोर्ड प्रेसिडेंड बनकर भी कि टेंडर खोलने की जरूरत नहीं होती है, इतने लोग आकर खुद देते हैं, तो वो एक कारण है. और सबसे बढ़िया चीज है कि वो पैसा सही दिशा में उपयोग होता है, खिलाड़ियों के ऊपर उसका इस्तेमाल होता है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खिलाड़ियों की पेमेंट काफी ज्यादा बढ़ी है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बहुत सारे मैच होते हैं. सितंबर में सीज़न शुरू होता है, और मार्च में खत्म होता है, और उसके बाद आईपीएल, जो मई तक होता है. तो एक फर्स्ट क्लास खिलाड़ी सितंबर से मई तक क्रिकेट ही खेलता रहता है, और हर फॉर्मेट टी20, 50 ओवर, 4 दिन, 5 दिन, हर तरीके का क्रिकेट खेलते हैं."






भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि, "मैं समझता हूं कि इसी सिस्टम की वजह से ये टीम इतनी अच्छी बनी है. खिलाड़ियों के मन में एक सिक्योरिटी है कि खेलेंगे तो जिंदगी बनेगी. उसके आगे गांगुली ने पाकिस्तान के रिपोर्टर से कहा कि, आपके देश में भी बहुत टैलेंट है. मैं टीम को देखता रहता हूं, उसमें थोड़े बहुत एडजस्टमेंट की जरूरत है, लेकिन टैलेंट बहुत है. जिस टीम में शाहीन शाह अफरीदी है, रिज़वान, बाबर, इमाम हैं, जब आप देखते हैं तो लगता कि क्या कमाल की टीम है, क्योंकि मैं इन्हें देखकर बड़ा हुआ हूंं, सईद अनवर, वसीम अकरम, युसूफ योहाना, यूनिस, इंजी भाई (इंजमाम-उल-हक), इंजी भाई तो इतने स्लो थे, लेकिन जब फास्ट बॉलिंग खेलते थे तो लगता था बॉल स्लो है, तो वो इतने बड़े प्लेयर थे. ये सभी खिलाड़ियों को मैंने देखा है, तो मेरे हिसाब से पाकिस्तान क्रिकेट अभी भी मजबूत है, खिलाड़ी बहुत है, थोड़े से एडजस्टमेंट करोगे तो वो भी भारत जैसा ही स्ट्रांग होगा."


यह भी पढ़ें: इस अफगानी बल्लेबाज ने दिखाई दरियादिली, सड़क पर सो रहे गरीबों को दिवाली मनाने के लिए बांटे पैसे