कोलकाता: टीम इंडिया के पूर्व सौरव गांगुली के जन्मदिन के मौके पर उनके प्रशंसकों ने एक विशेष इच्छा व्यक्त की है. गांगुली के फैंस चाहते हैं कि उनके निवास स्थान के करीब बनने वाले मेट्रो स्टेशन का नाम उनके नाम पर रखा जाये.
गांगुली इंग्लैंड और डेनमार्क की यात्रा से लौटे हैं और वह मुंबई में काफी व्यस्त रहे. लेकिन उनके प्रशसंक बेहाला चौरस्ता स्थित उनके निवास के सामने शांति से उनके लौटने का इंतजार करते रहे.
सौरव गांगुली फैन क्लब के रतन हलदर ने आज यहां कहा, 'जब से वह भारतीय कप्तान बने हैं, तब से हम उनका जन्मदिन मनाते रहे हैं. लेकिन इस बार हमारी एक विशेष इच्छा है. हम बेहाला चौरस्ता मेट्रो का नाम उनके नाम पर चाहते हैं. यह रेलवे की परियोजना है तो हम मंत्रालय को लिखेंगे और भाजपा सांसद बाबुल सुप्रियो से मिलेंगे.'