कोलकाता: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने मंगलवार को कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले बाकी के दो टेस्ट मैचों में टॉस अहम रोल अदा करेगा. पुणे में हार के बाद भारत ने बेंगलुरू में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया को हरा चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है.



 



गांगुली ने संवाददाताओं से कहा, "यह विशेष जीत है. भारत की वापसी शानदार रही. लेकिन अगर पिचें इसी तरह रहीं तो जो टीम टॉस जीतेगी वह मैच जीतेगी."



 



श्रृंखला का तीसरा टेस्ट मैच 16 मार्च से रांची में शुरू होगा. 



 



बीते दिन ही टीम इंडिया ने बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को सीरीज़ के दूसरे टेस्ट मैच में 75 रनों की करारी शिकस्त दी थी. जिसके बाद टीम इंडिया के हौंसले काफी बुलंद हैं.