नई दिल्ली: चक्रवात उम्पुन पश्चिम बंगाल में कहर बनकर टूटा है. चक्रवात उम्पुन से बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का घर भी अछूता नहीं रहा. गांगुली के घर में लगा आम का पेड़ चक्रवात उम्पुन की चपेट में आकर टूट गया. गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ी दो तस्वीरें शेयर की. फोटो में 'दादा' घर की बॉलकनी से अन्य लोगों के साथ मिलकर पेड़ को सही करने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. महज कुछ ही वक्त इस तस्वीर पर हजारों की संख्या में लाइक्स आ चुके हैं.


सौरव गांगुली ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "घर में लगे आम के पेड़ को उठाना पड़ा, वापस खींचा और फिर से ठीक किया." सौरव गांगुली के इस फोटो पर कमेंट कर लोग उनकी हिम्मत की सराहना कर रहे हैं.



भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा, "ओडिशा और पश्चिम बंगाल में उम्पुन तूफान से जो लोग प्रभावित हैं, उनके लिए मैं दुआ करता हूं. भगवान हर किसी की रक्षा करे. उम्मीद है, सब कुछ जल्दी बेहतर हो जाए."


राज्य में उम्पुन की वजह से अब तक 72 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ''पश्चिम बंगाल सरकार चक्रवात उम्पुन की वजह से जान गंवाने वाले लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देगी. मैं प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध करूंगी कि वे चक्रवात उम्पुन से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें. उन्होने आगे कहा मैंने पहले कभी ऐसी आपदा नहीं देखी है.'' वहीं पीएम मोदी ने कहा है कि चक्रवाती तूफान उम्पुन से सभी प्रभावितों की पूरी मदद की जाएगी और कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.


ये भी पढ़ें:


वर्ल्ड कप की हार पर केन विलियमसन ने तोड़ी चुप्पी, कहा आज तक समझ नहीं आई यह बात


एम्फान से प्रभावित लोगों के लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने की दुआ