Sourav Ganguly को BCCI अध्यक्ष पद से हटाने के मामले में नया मोड़, कलकत्ता हाईकोर्ट में दाखिल हुई जनहित याचिका
Sourav Ganguly BCCI: गांगुली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाने के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई.
![Sourav Ganguly को BCCI अध्यक्ष पद से हटाने के मामले में नया मोड़, कलकत्ता हाईकोर्ट में दाखिल हुई जनहित याचिका sourav ganguly former bcci president pil filed in kolkata high court Sourav Ganguly को BCCI अध्यक्ष पद से हटाने के मामले में नया मोड़, कलकत्ता हाईकोर्ट में दाखिल हुई जनहित याचिका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/18/cc8521be5fd2e3245ae88942f2dc8dde_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sourav Ganguly BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद से हटाने के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है. अधिवक्ता रामप्रसाद सरकार द्वारा दायर जनहित याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होने की संभावना है.
सरकार का तर्क है कि गांगुली को बीसीसीआई प्रमुख के पद से हटा दिया गया था, जबकि सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट आदेश था कि वह उस कुर्सी पर और तीन साल तक बने रह सकते हैं. उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट के आदेश ने जय शाह के लिए 2025 तक तीन साल और बीसीसीआई सचिव के रूप में बने रहने का रास्ता साफ कर दिया. हालांकि, शाह की अपनी कुर्सी पर बने रहने के बावजूद, गांगुली को हटा दिया गया."
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल टीम के पूर्व खिलाड़ी होने के नाते गांगुली बंगाल का गौरव हैं. उन्होंने कहा, "यह राज्य का अपमान है. उनको हटाए जाने के पीछे निश्चित रूप से कुछ राजनीतिक साजिश है."
गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद पश्चिम बंगाल में जबरदस्त राजनीतिक बवाल हुआ था. मुख्यमंत्री ममता के अलावा कई नेताओं ने उनके पक्ष में बयान दिया था और उनके निष्कासन को राजनीतिक साजिश और उनके प्रति अन्याय बताया. सीएम ममता ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गांगुली को भारत का प्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का अध्यक्ष बनाने के लिए कहेंगी. हालांकि, ऐसा भी नहीं हुआ.
बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद गांगुली ने घोषणा की थी कि वह बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष बनने के लिए चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, अंतिम समय में, वह पीछे हट गए. इसके बजाय उस पद के लिए अपने बड़े भाई, स्नेहासिस गांगुली का समर्थन किया, जो बंगाल टीम के पूर्व खिलाड़ी भी थे.
यह भी पढ़ें : T20 WC 2022: रन बनाने में कोहली और विकेट लेने में हसरंगा टॉप पर, देखें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 10 खास आंकड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)