Sourav Ganguly Funny Video: भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर्स में से एक और सबसे सफल कप्तानों में से एक माने जाते हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 18,000 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन और 38 शतक लगाए हैं. इसके अलावा अपनी कप्तानी में उन्होंने भारतीय टीम को 2003 वर्ल्ड कप में फाइनल तक भी पहुंचाया था. आमतौर पर गांगुली बेहद गंभीर किस्म के इंसान माने जाते हैं, लेकिन इस बार उनका एक नया अवतार देखने को मिला है. इस नए अवतार में गांगुली गैंगस्टर के रूप में दिखाई दे रहे हैं.


दरअसल, गांगुली ने एक बिस्कुट कंपनी के लिए एड शूट किया है, जिसमें उन्होंने एक गोल्ड स्मगलर का किरदार निभाया है. यह एक बंगाली एड फिल्म है, जिसका वीडियो सौरव गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए शेयर किया है. सौरव ने अपने इस वीडियो के साथ कैप्शन में बिस्कुट ब्रांड की डिटेल और सोना जीतने वाले ऑफर की जानकारी दी है.


क्या आपने देखा दादा का नया रूप?


गांगुली बंगाली एड फिल्म में बंगाली भाषा और एक गैंगस्टर वाली कूल स्टाइल में मोना नाम की लड़की को बिस्कुट खरीदकर गोल्ड यानी सोना जीतने वाले ऑफर के बारे में बताते हुए दिखाई दे रहे हैं. गांगुली ने इस वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया, वैसे ही फैन्स ने इसे वायरल करना और इस पर कई तरह के मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए.



भारतीय टीम में दादा नाम से मशहूर सौरव गांगुली के करियर पर गौर करें तो उन्होंने 113 टेस्ट मैचों की 188 पारियों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 239 रनों का है. अपने टेस्ट करियर में गांगुली ने 16 शतक और 35 अर्धशतक लगाए थे.


वहीं, वनडे फॉर्मेट में दादा का रिकॉर्ड और भी जबरदस्त हैं. उन्होंने 311 मैचों की 300 पारियों में 41.02 की औसत और 73.70 की स्ट्राइक रेट से 11,363 रन बनाए थे. वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाए थे, जबकि उनका बेस्ट स्कोर 183 रनों का है. इसके अलावा दादा ने आईपीएल में भी 59 मैच खेलकर 1349 रन बनाए थे. गांगुली पिछले कुछ सालों से बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे, लेकिन अक्टूबर 2022 में उनका कार्यकाल खत्म हो गया था.