Sourav Ganguly On IND vs PAK: एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा. इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बात की. गांगुली ने कहा कि रैंकिंग से फर्क नहीं पड़ता. वो अच्छी टीम है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास अच्छा बॉलिंग अटैक है. इसके अलावा उन्होंने मैच को लेकर कहा कि ज़रूरी यह आप उस दिन कैसा खेलते हैं. 


सौरव गांगुली ने कहा, “रैंकिंग से नहीं, बल्कि इससे फर्क पड़ता है कि उस दिन कौन अच्छा खेलता है. वो अच्छी टीम हैं. उनके पास अच्छा बॉलिंग अटैक है- नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ. उनकी टीम में बैलेंस है. भारत मज़बूत टीम है. आप उस दिन कैसा खेलते हो, इसमें कोई रॉकेट साइंस नहीं है. दोनों टीमें मज़बूत हैं, जो प्लान को ज़्यादा अच्छे से अंजाम देगा, वो मैच जीतेगा.”


एशिया कप में 3 बार हो सकती है भारत की भिड़ंत


30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 3 बार भी भिड़ सकती हैं. इससे पहले 2022 में खेले गए एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दो भिड़ंत देखने को मिली थी. लेकिन इस बार दोनों टीमें फाइनल मुकाबला मिलाकर तीन बार आमने-सामने आ सकती हैं. 


एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप में होगा मुकाबला


बता दें कि एशिया कप 2023 के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 में महामुकाबला देखने को मिलेगा. 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप मे भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. 


इससे पहले भारत और पाकिस्तान की टीमें टी20 वर्ल्ड क 2022 में आमने-सामने आई थीं, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी. अब एशिया कप और वर्ल्ड कप में कौन सी टीम बाज़ी मारती है, ये देखना दिलचस्प होगा. 


 


ये भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: कोच द्रविड़ के साथ टीम इंडिया ने शुरू की प्रैक्टिस, कोहली के साथ बैटिंग करते दिखे श्रेयस अय्यर