भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई दिग्गज कप्तान हुए हैं, जिन्होंने अलग-अलग समय पर टीम को बड़ी सफलताएं दिलाई हैं. लाला अमरनाथ, टाइगर पटौदी, अजीत वाडेकर, कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे कप्तानों ने पिछली सदी में मैदान पर अपना लोहा मनवाया, जबकि सौरव गांगुली, एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे कप्तान नए मुकाम हासिल कर रहे हैं.


इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज कमेंटेटर डेविड लॉयड का मानना है कि गांगुली ने भारतीय क्रिकेट को बदलने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई और अब विराट कोहली इसी टीम को नई ऊंचाईयों पर ले जा रहे हैं.


गांगुली ने टीम में नया जोश भरा


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट के साथ ही विश्व क्रिकेट के भी सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक माना जाता है. अब मौजूदा कप्तान विराट कोहली भी अपनी खास जगह बना रहे हैं और भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी बन चुके हैं.


सोनी टेन के ‘पिट स्टॉप’ कार्यक्रम में बोलते हुए लॉयड ने गांगुली और कोहली दोनों की तारीफ की. गांगुली के बारे में बोलते हुए लॉयड ने कहा, “मैं गांगुली का बहुत बड़ा फैन हूं. मुझे लगता है सौरव गांगुली ने टीम को असली मजबूती दी कि हम तेज गेंदबाजों से नहीं घबराएंगे, क्योंकि हम अपने गेंदबाज तैयार करेंगे.”


लॉयड ने गांगुली को भारतीय क्रिकेट का उत्प्रेरक बताया, जिसने टीम में नया जोश भरा. उन्होंने कहा, “बेशक भारत को भारत में (हराना) बेहद मुश्किल है. लेकिन हमेशा ऐसा लगता था कि घर से बाहर भारत के खिलाफ मौका है. गांगुली वो उत्प्रेरक थे. गांगुली और उनके साथ राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी.”


कोहली किसी से डरते नहीं


भारतीय क्रिकेट पर गांगुली के बड़े असर की बात करते हुए लॉयड ने कहा कि विश्व क्रिकेट में भारतीय टीम को मजबूत ताकत बनाने में गांगुली मुख्य भूमिका में थे.


वहीं मौजूदा दौर में विराट कोहली की बात करते हुए लॉयड ने कहा कि वो भारतीय टीम को एक नए स्तर पर ले गए हैं. लॉयड ने कहा, “एक शानदार क्रिकेटर होने के साथ ही वो एक कमाल के लीडर भी हैं. कोहली को लेकर मेरा विचार है कि वो मैच जीतने के लिए खेलते हैं. वो खुद के लिए रन बनाने के लिए नहीं खेलते. वो किसी से नहीं डरते, जो कि अहम है.”


ये भी पढ़ें


विराट के साथ विवाद पर कुंबले ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे कार्यकाल का अंत बेहतर हो सकता था


प्रीमियर लीगः 30 साल के इंतजार के बाद लिवरपूल ने पहली बार उठाई ट्रॉफी, फैंस के बिना भी मनाया जोरदार जश्न