इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए सौरभ ने लिखा है- दशक में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन... क्या शानदार काम... अभी अभी अहसास हुआ कि कभी-कभी शानदार काम भी अनदेखा रह जाता है.
आईसीसी ने ट्वीट करते हुए इस दशक में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पांच खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की. इसमें रविचंद्रन अश्विन का नाम टॉप पर है.
अश्विन इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं जहां उनके नाम 564 विकेट हैं. इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम है जिन्होंने 535 विकेट लिए हैं. इशके बाद स्टुअर्ट ब्रॉड हैं जिनके नाम 525 विकेट हैं. इस लिस्ट में अश्विन इकलौते स्पिनर हैं.
अश्विन ने साल 2010 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था और इसके बाद इस खिलाड़ी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 33 साल के इस खिलाड़ी ने पिछले 2 सालों में लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में मै नहीं खेला है लेकिन लगातार टेस्ट क्रिकेट में अपने आप को साबित कर रहे हैं. अश्विन भारत की तरफ से सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 250, 300 और 350 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं.