भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भविष्य को लेकर उनकी सौरव गांगुली से कोई बात नहीं हुई है. कोहली का मानना है कि जब जरूरत होगी तब बीसीसीआई के भावी अध्यक्ष उनसे बात करेंगे. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लेने वाले धोनी के बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में खेलने की संभावना नहीं है.
साउथ अफ्रीका के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन धोनी रांची में भारतीय टीम के सदस्यों से मिलने आए और कोहली ने पत्रकारों को मजाकिया लहजे में कहा कि वे ड्रेसिंग रूम में आएं और पूर्व भारतीय कप्तान को ‘हेलो’ बोलें.
बीसीसीआई का भावी अध्यक्ष चुने जाने के बाद गांगुली ने कहा था कि वह चयनकर्ताओं और धोनी से बात करके जानना चाहते हैं कि उनके मन में क्या चल रहा है.
भारतीय कप्तान ने प्रेस कांफ्रेंस के बाद कहा, ‘‘मैंने उन्हें (गांगुली को) बधाई दी. यह शानदार है कि वह बीसीसीआई अध्यक्ष बने. लेकिन उन्होंने अब तक इस (धोनी के) बारे में मेरे साथ बात नहीं की है. जब उन्हें बात करनी होगी तो वे संपर्क करेंगे. मुझे यकीन है कि जब वह बोलेंगे तो मैं उनसे मिलने जाऊंगा.’’
गांगुली ने सोमवार को कहा था कि वह 24 अक्टूबर को कोहली से बात करेंगे क्योंकि उनकी मानना है कि बांग्लादेश के खिलाफ तीन नवंबर से शुरू हो रही टी-20 सीरीज से बाहर रहने का फैसला भारतीय कप्तान को करना है.
गांगुली ने कहा था, ‘‘मैं उनसे (कोहली से) वैसे ही मिलूंगा जैसे बीसीसीआई अध्यक्ष भारतीय कप्तान से मिलता है. यह उस पर निर्भर करता है कि वह आराम चाहता है या नहीं.’’
बीसीसीआई अध्यक्ष से अब तक धोनी को लेकर नहीं हुई है कोई बात: विराट कोहली
ABP News Bureau
Updated at:
22 Oct 2019 04:48 PM (IST)
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष बनने वाले सौरव गांगुली से धोनी को लेकर उनकी अबतक कोई बात नहीं हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -