Sourav Ganguly on Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का सीमित ओवरों में प्रदर्शन शानदार रहा है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में टीम स्ट्रगल कर रही है. न्यूजीलैंड के हाथों घर पर 0-3 से हारने के बाद भारत ऑस्ट्रेलिया में 1-3 से टेस्ट सीरीज हारी. इसके बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गई. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि रोहित शर्मा को टीम में बदलाव लेने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने माना कि टीम इंडिया वर्तमान में अच्छा नहीं कर रही है.


पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने रेवस्पोर्ट्स पर कहा, "पिछले 4-5 सालों में टेस्ट क्रिकेट से उनकी फॉर्म ने मुझे हैरान किया है. उनके कद और क्षमता का खिलाड़ी, वह अब तक जो कर चुके हैं उससे कहीं बेहतर कर सकते हैं. उन्हें अपनी सोच बदलनी होगी, क्योंकि हमें इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट खेलने हैं और वह भी एक मुश्किल सीरीज होने वाली है. ये उसी तरह मुश्किल होगी जैसे ऑस्ट्रेलिया में थी. यहां गेंद सीम और स्विंग होगी. टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में उनके प्रदर्शन की जरूरत है, लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में वह अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं।"


पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रोहित शर्मा को चेताया है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया अभी टेस्ट क्रिकेट में मजबूत नहीं है. रोहित को जिम्मेदारी लेने की जरुरत है. रोहित को जीत का मंत्र तलाशना होगा.


रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में चीजों को बदलने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए- गांगुली


उन्होंने आगे कहा, "मैं इस बात से हैरान नहीं हूं कि उन्होंने टीम इंडिया को सीमित ओवरों के क्रिकेट में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. मुझे नहीं पता कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे या नहीं, लेकिन अगर वह मेरी बात सुन रहे हैं, तो उन्हें टेस्ट क्रिकेट में चीजों को बदलने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. टीम इंडिया वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में अच्छा नहीं है और उन्हें इस पर गौर करने की जरूरत है. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की बहुत महत्वपूर्ण सीरीज होने वाली है इसलिए उन्हें इंग्लैंड में अच्छा खेलने का तरीका ढूंढना होगा. रोहित शर्मा को इस टीम को आगे बढ़ाने का तरीका खोजना होगा."


टीम इंडिया आईपीएल के बाद जून में इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जाएगी. 20 जून से पहला टेस्ट खेला जाएगा. दौरे पर अंतिम टेस्ट 31 जुलाई से शुरू होगा.