सौरव गांगुली की हेल्थ पर अस्पताल ने दिया बड़ा अपडेट, बताया- सिर्फ रुटीन चेकअप के लिए आए थे दादा
अस्पताल ने अपने बयान में कहा, सौरव गांगुली अपने रुटीन चेकअप के लिए आए थे, जब वह पिछली बार भर्ती होकर ठीक हुए थे, उनकी हालत अब भी वैसी ही है, उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है."
![सौरव गांगुली की हेल्थ पर अस्पताल ने दिया बड़ा अपडेट, बताया- सिर्फ रुटीन चेकअप के लिए आए थे दादा Sourav Ganguly Health Update hospital gave a big update on Sourav Ganguly's health, told- Dada came only for routine checkup ANN सौरव गांगुली की हेल्थ पर अस्पताल ने दिया बड़ा अपडेट, बताया- सिर्फ रुटीन चेकअप के लिए आए थे दादा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/02062742/Sourav-Ganguly.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली आज अपने रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचे थे. हालांकि, उनके हॉस्पिटल पहुंचते ही ऐसी खबरें आने लगी कि उनके सीने में एक बार फिर दर्द उठा है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन अब अस्पताल ने खुद बयान जारी कर साफ कर दिया है कि दादा सिर्फ रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल आए थे.
अस्पताल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा, "सौरव गांगुली अपने हृदय के रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल आए थे. जब वह पिछली बार भर्ती होकर ठीक हुए थे, उनकी हालत अब भी वैसी ही है, उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है और उनके महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर हैं."
वुडलैंड हॉस्पिटल में हुई थी गांगुली की एंजियोप्लास्टी
बता दें कि 2 जनवरी को सौरव गांगुली के सीने में दर्द उठा हुआ था. इसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. दरअसल, गांगुली जब वह अपने घर पर जिम कर रहे थे, तभी ट्रेडमील पर उनके सीने में दर्द शुरू हो गया था. इसके बाद परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी. उनके दिल की नसों में स्टेंट डाला गया था. वुडलैंड्स अस्पताल में सौरव गांगुली की एंजियोप्लास्टी करने वाले डॉ. आफताब खान ने बताया था कि उनके दिल में दो ब्लॉकेज थे.
यह भी पढ़ें-
IPL Auction: 18 फरवरी को होगी आईपीएल 2021 की नीलामी, जानिए किस टीम के पास है कितना पैसा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)