BCCI President Sourav Ganguly Health Update: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की हालत स्थिर बनी हुई है. गांगुली का जिस अस्पताल में इलाज चल रहा है उसने बुधवार को यह जानकारी दी. कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट का नतीजा पॉजिटिव आने के बाद गांगुली को एहतियात के तौर पर सोमवार रात कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
वुडलैंड्स अस्पताल की महनिदेशक और सीईओ डॉ. रूपाली बासु ने कहा, "अस्पताल में भर्ती होने के दूसरे दिन बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की हृदयगति स्थिर (हायमोडायनामिकली स्टेबल) है, उन्हें बुखार नहीं है और बिना कृत्रिम सहायता के शरीर में आक्सीजन का स्तर 99 प्रतिशत बना हुआ है." उन्होंने आगे कहा, "कल रात उन्होंने अच्छी नींद ली और आज नाश्ता और दोपहर का भोजन किया."
बता दें कि गांगुली को सोमवार रात ‘मोनोकलोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी’ दी गई थी. बयान के अनुसार, "मेडिकल बोर्ड उनके स्वास्थ्य पर करीबी नजर रखे हुए है."
गांगुली को इस साल पहले भी दो बार अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है और उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी. वहीं इसी साल उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली भी कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.
IPL 2022 के ऑक्शन में विजय हजारे ट्रॉफी के इन 5 खिलाड़ियों पर लग सकता है करोड़ों का दांव
देश में बढ़ रहे हैं कोरोना का मामले
बता दें कि देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. पिछले एक-दो हफ्ते में भारत के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है. नए मामलों की संख्या में ताजा उछाल की वजह से देश के कुछ शहरों में प्रतिबंध लग गए हैं. कोविड के नए मामलों की जब बात आती है, तो दिल्ली और मुंबई चार्ट में सबसे आगे हैं, खासकर नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले में.
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,358 नए मामले सामने आए हैं और 6,450 मरीज ठीक हुए हैं. ओमिक्रोन के मामलों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. देश में ओमिक्रोन के कुल 653 केस हो गए हैं. भारत में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 75,456 है. अभी रिकवरी रेट 98.40% है.