Sourav Ganguly Jay Shah New National Cricket Academy Bengaluru: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट बोर्ड है. इसने कई खिलाड़ियों का भविष्य संवारा है. इसके लिए बीसीसीआई की पूरी टीम कड़ी मेहनत करती है. इसी सिलसिले में बीसीसीआई नई क्रिकेट अकादमी बनाने की ओर कदम बढ़ा चुका है. बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने बेंगलुरु में नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी की नींव रखी. 


बेंगलुरु में अभी भी एक नेशनल क्रिकेट एकेडमी है. लेकिन अब इसे नया रूप देने के लिए भव्य रूप दिया जा रहा है. गांगुली ने इसकी तस्वीरें ट्वीट की हैं. इसमें नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी का भव्य रूप दिखाया गया है. 






जय शाह ने नई क्रिकेट एकेडमी की तस्वीरें ट्वीट की हैं. इसमें उनके साथ सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण भी मौजूद हैं. 






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई क्रिकेट एकेडमी में 40 प्रैक्टिस पिचें तैयार की जाएंगी. इसमें 20 से ज्यादा फ्लड लाइट्स लेगेंगी. इसके साथ-साथ यहां 250 कमरे और 16 हजार स्क्वायर फीट में जिम बनाया जाएगा. यहां एटीएम, बैंक और शॉपिंग सेंटर समेत कई और सुविधाएं भी होंगी. 


यह भी पढ़ें : IPL 2022 Auction: आईपीएल में 2 मैच खेलकर बनाया 1 रन और नहीं लिया कोई विकेट, लेकिन ऑक्शन में इस खिलाड़ी को मिले 10.75 करोड़


IPL Auction 2022: Suresh Raina और AB de Villiers समेत आईपीएल में नहीं दिखाई देंगे ये दिग्गज खिलाड़ी