लॉर्ड्स के मैदान पर वापसी करके बेहद खुश हैं सौरव गांगुली, मैदान के प्रति ऐसे जाहिर किया अपना प्यार
सौरव गांगुली फिलहाल इंग्लैंड पहुंचे हुए हैं. लॉर्ड्स के मैदान पर पहुंचने के बाद सौरव गांगुली ने पुरानी यादों को तस्वीर के जरिए शेयर किया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच को देखने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी पहुंचे हैं. लॉर्ड्स के मैदान पर पहुंचने के बाद सौरव गांगुली की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. सौरव गांगुली ने बेहद ही खास मैसेज के जरिए इस मैदान को लेकर अपने दिल की बात कही है.
सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ही अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. इतना ही नहीं गांगुली ने टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ा था. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में सौरव गांगुली ने बल्लेबाज, कप्तान, विजयी कप्तान और बीसीसीआई प्रमुख के रूप में लॉर्ड्स पर उतरने की यात्रा को दर्शाया है.
गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कैप्शन लिखा, "पहली बार यहां 1996 में एक खिलाड़ी के तौर पर आया, फिर कप्तान और अब लॉर्ड्स में एक प्रशासक के रूप में मैच का आनंद लिया. भारत हमेशा अच्छी स्थिति में रहा है."
मजबूत स्थिति में है टीम इंडिया
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड का अकाउंट जिसे होम ऑफक्रिकेट के नाम से जाना जाता है, उसने गांगुली के पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, ''सौरव का लॉर्ड्स में वापस आना सुखद है.''
1996 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद गांगुली के नेतृत्व में भारत ने 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में इंग्लैंड को दो विकेट से हराकर जीत हासिल की थी.
लॉर्ड्स टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया बेहद ही मजबूत स्थिति में नज़र आ रही है. इंडिया ने पहली पारी में 364 रन का स्कोर खड़ा किया है. इतना ही नहीं भारतीय गेंदबाजों ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए 119 रन पर इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेज दिया है. इंग्लैंड पहली पारी में इंडिया से अभी 245 रन पीछे है. लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन इंडिया के पास पहली पारी में बढ़त हासिल करने का अच्छा मौका होगा.
विनेश फोगाट के समर्थन में खड़ी हुईं गीता फोगाट, पेरिस ओलंपिक में जोरदार वापसी का दावा किया