IND vs PAK: 'विराट फिर से चेज मास्टर बन गया, लेकिन...', भारत-पाक मैच पर ट्वीट कर ट्रोल हुए सौरव गांगुली
सौरव गांगुली ने अपने ट्वीट में टीम इंडिया को जीत की बधाई दी, लेकिन भारत की जीत के हीरो रहे विराट कोहली का जिक्र नहीं किया, जिसके बाद फैंस ने पूर्व कप्तान को खूब ट्रोल किया.
Sourav Ganguly Tweet: मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार पारी खेली. पूर्व भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए. विराट कोहली की इस पारी के बाद रविवार रात सोशल मीडिया पर 'किंग इज बैक' ट्रेंड कर रहा था. दरअसल, टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 160 रनों की दरकार थी, लेकिन भारतीय टीम 31 रनों पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने भारतीय पारी को संभाल लिया. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच पांचवे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी हुई.
ट्विटर पर ट्रोल हुए सौरव गांगुली
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट किया. सौरव गांगुली ने इस ट्वीट में भारतीय टीम को जीत की बधाई दी, लेकिन फैंस को पूर्व भारतीय कप्तान का यह ट्वीट पसंद नहीं आया. सौरव गांगुली के ट्वीट पर फैंस ने जमकर ट्रोल किया. दरअसल, सौरव गांगुली ने अपने ट्वीट में टीम इंडिया को जीत की बधाई दी, लेकिन भारत की जीत के हीरो रहे विराट कोहली का जिक्र नहीं किया, जिसके बाद फैंस भड़क गए. सौरव गांगुली के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. वहीं, विराट कोहली के अलावा हार्दिक पांड्या ने 37 गेदों पर 40 रनों की अहम पारी खेली. भारतीय ऑलराउंडर आखिरी ओवर में मोहम्मद नवाज की गेंद पर आउट हुए.
Man got sacked and virat became a chase master again!
— G🙇♂️ (@rgeek1) October 23, 2022
Thanks for getting sacked dada https://t.co/mxbeUU3F2g
Karma is back 🤣 https://t.co/G5PudHNXVj
— RIGDOR LAMA (@LamaRigdor) October 23, 2022
No appreciation tweet for Kohli. This guy👎 https://t.co/9ZegMsWHiI
— Ritu🌻 (@EntropyPositive) October 23, 2022
pic.twitter.com/9DEdQrgUC7 https://t.co/YasNeCbIn0
— best girl (@awkdipti) October 23, 2022
You forgot to tag @imVkohli and @JayShah https://t.co/yI5lKGMPWE
— Angshuman (@RunKalita) October 24, 2022
No mention for that innings from #Kohli.
— The_Wall 🇮🇳🇸🇬 (@_TheWall__) October 23, 2022
Mind and body full of Bitterness 😭😭 https://t.co/bRSo4PaY5J
जीत के बाद विराट कोहली ने कही ये बात
पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद विराट कोहली ने कहा कि स्टेडियम का माहौल इतना शानदार था, कि उनके पास कहने के लिए कोई शब्द नहीं है. भारतीय टीम की जीत पर विराट कोहली ने कहा कि पता नहीं कि यह कैसे हुआ. मेरे पास इस लम्हे को बयां करने के लिए कोई शब्द नहीं है. विराट कोहली ने आगे कहा कि हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी के दौरान मेरे से कहा था कि हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए अंत तक बल्लेबाजी करना होगा. गौरतलब है कि पाकिस्ताव के खिलाफ मैच में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच पांचवे विकेट के लिए 113 रनों की अहम साझेदारी हुई. दोनों की इस साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को हरा दिया.
ये भी पढ़ें-
Legends League: 1.2 बिलियन फैंस ने देखा लीजेंड्स लीग का लाइव ब्रॉडकास्ट, सामने आए आंकड़े