एक्सप्लोरर
नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए सौरव गांगुली ने इन दो बल्लेबाजों का लिया नाम
सौरव गांगुली ने केएल राहुल को लेकर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नंबर 4 पर फिलहाल श्रेयस अय्यर और मनीश पांडे को खिलाया जा सकता है. इससे राहुल पर प्रेशर बनेगा और वो अपनी जगह बचाने के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
![नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए सौरव गांगुली ने इन दो बल्लेबाजों का लिया नाम sourav ganguly names two contenders for indias no 4 spot in odis नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए सौरव गांगुली ने इन दो बल्लेबाजों का लिया नाम](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2017/06/souravgangulykumble2206.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि केएल राहुल को वनडे में नंबर 4 पर अगर बल्लेबाजी करने के लिए उतारा जाए तो वो प्रेशर में खेलेंगे. गांगुली ने 2 ऐसे खिलाड़ियों का नाम लिया है जो राहुल को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए प्रेशर डालेंगे. पूर्व कप्तान फिलहाल बंगाल क्रिकेट एसोशिएसन के प्रेसिडेंट हैं और उन्होंने श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे को नंबर 4 स्पॉट के लिए परफेक्ट बताया है. उन्होंने ये भी कहा कि ये जगह पिछले काफी सालों से खाली है.
राहुल की हाल ही में इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम से छुट्टी हुई है. वो लगातार टेस्ट क्रिकेट में चल नहीं पा रहे थे. गांगुली ने आगे कहा कि, रोहित और शिखर टॉप ऑर्डर पर बने हुए हैं ऐसे में केएल राहुल को बेहतर प्रदर्शन और नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए प्रेशर डालना होगा. क्योंकि एक तरफ पांडे और अय्यर अगर बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो राहुल पर अच्छा प्रदर्शन करने का प्रेशर होगा.
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए राहुल की बजाय टीम इंडिया ने अय्यर को चुना था और मुंबई के इस बल्लेबाज ने निराश नहीं किया. उस दौरान अय्यर ने 2 अर्धशतक अपने नाम किए तो वहीं उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उनका टी20 में भी चयन हो गया. गांगुली ने कहा कि उनके वनडे प्रदर्शन के कारण ही उन्हें टी20 में जगह दी गई.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)