सौरव गांगुली सीएसी के फैसले से नहीं हैं खुश, इसलिए जताई है नाराजगी
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली क्रिकेट सलाहकार समिति के एक फैसले से नाराज हैं. सीएसी के फैसले पर सवाल उठाते हुए गांगुली ने कहा है कि उस कोच को कैसे बदला जा सकता है जिसकी अगुवाई में टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची हो.
![सौरव गांगुली सीएसी के फैसले से नहीं हैं खुश, इसलिए जताई है नाराजगी Sourav Ganguly not happy with CAC decision of making Ramesh Power Head coach of women team सौरव गांगुली सीएसी के फैसले से नहीं हैं खुश, इसलिए जताई है नाराजगी](https://wcstatic.abplive.in/en/prod/wp-content/uploads/2019/07/gettyimages-543416978-594x594.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम में हाल ही में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले पूर्व क्रिकेटर रमेश पवार को एक बार फिर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया. लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली इस फैसले से खुश नहीं हैं. सौरव गांगुली ने डब्ल्यू. वी रमन को कोच के पद पर बरकरार नहीं रखे जाने पर नाराजगी व्यक्त की है.
टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज रमन को क्रिकेट सलाहकार समिति ने महिला टीम के कोच पद पर बरकरार नहीं रखा था. रमन के स्थान पर सीएसी ने रमेश पवार को टीम का नया कोच बनाया था. गांगुली ने पवार के चयन को लेकर कुछ नहीं बोला. लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष ने इस बात पर हैरानी जताई कि जिस कोच के नेतृत्व में टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची, उन्हें पद पर बरकरार नहीं रखा गया.
ऐसा समझा जाता है कि टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने रमन की शिकायत की थी. इसके बावजूद बीसीसीआई अध्यक्ष का मानना है कि रमन को पद पर बनाए रखना चाहिए था.
फाइनल में पहुंची थी भारतीय महिला क्रिकेट टीम
भारत ने 2020 में हुए टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय महिला टीम को इस साल मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा.
महिला क्रिकेट में जो लोग शामिल हैं, उन्होंने कहा कि गांगुली को सीएसी के फैसला का सम्मान करना चाहिए. गांगुली को पता होना चाहिए कि सीएसी एक स्वत्रंत संस्था है.
बता दें कि रमेश पवार पहले भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच रह चुके हैं. लेकिन टीम के खिलाड़ियों के साथ हुए विवाद के बाद उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ा था. रमेश पवार के स्थान पर ही रमन को कोच बनाया गया था.
Tim Southee का माइंड गेम, कहा- WTC फाइनल में न्यूजीलैंड को मिलेगा फायदा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)