एक्सप्लोरर
सौरभ गांगुली के 'वनडे सुपर सीरीज' आइडिया का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ ने किया समर्थन
रॉबर्ट्स ने कहा कि यह इनोवेटिव थिंकिंग का उदाहरण है. बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर सौरव गांगुली की सोच सकारात्मक है. इतने कम समय में गांगुली ने कई नए काम किए हैं.
![सौरभ गांगुली के 'वनडे सुपर सीरीज' आइडिया का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ ने किया समर्थन sourav ganguly odi super series finds support from cricket australia ceo सौरभ गांगुली के 'वनडे सुपर सीरीज' आइडिया का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ ने किया समर्थन](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/10/GettyImages-452471990.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 4 देशों के बीच टूर्नामेंट का आइडिया दिया था. इसके तुरंत बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने कहा था कि गांगुली का ये आइडिया बेकार है लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने सौरभ के इस सुझाव की तारीफ की है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रॉबर्ट्स मानते हैं कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का चार देशों के बीच टूर्नामेंट का आइडिया काफी इनोवेटिव है. गांगुली ने भारत, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और एक अन्य टीम के बीच वनडे टूर्नामेंट कराने का विचार रखा है, जिसे हर ओर से सराहना मिल रही है.
क्रिकइंफो ने रॉबर्ट्स के हवाले से लिखा है, "यह इनोवेटिव थिंकिंग का उदाहरण है. बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर सौरव गांगुली की सोच सकारात्मक है. इतने कम समय में गांगुली ने कई नए काम किए हैं. भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेला और अब वह सुपर सीरीज का आइडिया लेकर आए हैं, जो काफी इनोवेटिव है."
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने पहले ही इस टूर्नामेंट को लेकर हामी भर दी है. सीए ने कहा है कि वह अगले महीने भारत और बांग्लादेश का दौरा करेगा और उसी दौरान इस टूर्नामें को लेकर विस्तार से बात होगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)