IND vs AUS: अगर ऐसा होता तो जीत जाती टीम इंडिया? जानें गांगुली ने क्या कहा
BGT 2024-25: सौरव गांगुली का मानना है कि अगर आप टेस्ट जीतना चाहते हैं तो आपको बड़े स्कोर बनाने होंगे, लेकिन इस सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाज लगातार फ्लॉप होते रहे.
Sourav Ganguly On IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से जीत दर्ज की. वहीं, भारतीय टीम तकरीबन 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारी. टीम इंडिया की हार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. बहरहाल अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सौरव गांगुली का मानना है कि अगर आप टेस्ट जीतना चाहते हैं तो आपको बड़े स्कोर बनाने होंगे, लेकिन इस सीरीज में टीम इंडिया के बल्लेबाज लगातार फ्लॉप होते रहे.
'आप 170.180 रन बनाकर टेस्ट जीत नहीं सकते...'
सौरव गांगुली ने कहा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, हमें टेस्ट फॉर्मेट में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. अगर आप टेस्ट मैचों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं करेंगे तो टेस्ट जीत नहीं सकते. आप 170.180 रन बनाकर टेस्ट जीत नहीं सकते. आपको टेस्ट मैचों में 350-400 रन बनाने होंगे. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि आप किसी को निजी तौर पर दोषी नहीं ठहरा सकते, लेकिन इस सीरीज में मिडिल ऑर्डर ने निराश किया. यहां सबको अपना-अपना योगदान देना था, लेकिन हमारी टीम ऐसा करने में नाकाम रही. लिहाजा, हम टेस्ट सीरीज हार गए.
सौरव गांगुली ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के फॉर्म पर क्या कहा?
इसके अलावा सौरव गांगुली ने विराट कोहली के हालिया फॉर्म पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि मुझे समझ नहीं आया, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि विराट कोहली मगान खिलाड़ी हैं. मैं आश्वस्त हूं कि विराट कोहली जल्द ही अपनी परेशानियों पर पार लेंगे. साथ ही सौरव गांगुली ने सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा के नहीं खेलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सिडनी टेस्ट में नहीं खेलना रोहित शर्मा का अपना निजी फैसला था. वह बेहतर जानते हैं कि क्या करने की दरकार है.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: 'कोई अधिकार नहीं था...', जसप्रीत बुमराह-सैम कोंस्टास विवाद में गौतम गंभीर की एंट्री
Watch: बेटे ने ऐसा क्या कर दिया पैट कमिंस ने रोक दी प्रेस कॉन्फ्रेंस, सामने आया दिलचस्प वीडियो