Sourav Ganguly On IPL vs Test Cricket: इन दिनों आईपीएल और टेस्ट क्रिकेट की डिबेट ज़ोरों पर है. खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी को छोड़ आईपीएल को वरियता देते हुए दिख रहे हैं. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को रणजी न खेलने के चलते बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से भी हाथ धोना पड़ गया. अब पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आईपीएल बनाम टेस्ट क्रिकेट की बहस पर सचिन और खुद का उदाहरण देकर युवाओं को अहम सीख दी. 


गांगुली ने कहा मौजूदा वक़्त में विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर जैसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने रेड और व्हाइट बॉल क्रिकेट को बैलेंस किया हुआ है. इसके अलावा दादा ने अपना दौर को याद करते हुए कहा कि वो सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के साथ दोनों फॉर्मेट खेला करते थे. 


'टाइम्स ऑफ इंडिया' के हवाले से गांगुली ने कहा, "वो रेड और व्हाइट बॉल दोनों खेल सकते हैं. आईपीएल करियर फर्स्ट क्लास के साथ हो सकता है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट खत्म होता है और उसके करीब एक महीने बाद आईपीएल शुरू होता है. मुझे कोई दिक्कत नहीं दिखती."


उन्होंने आगे कहा, "कई टॉप क्वालिटी प्लेयर्स टेस्ट और व्हाइट बॉल दोनों खेलते हैं. आप विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत को देखते हैं. वर्ल्ड स्टेज में मिचेल मार्श. वह अब ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख रेड बॉल क्रिकेटर हैं. हैरी ब्रूक रेड बॉल क्रिकेट खेलते हैं. डेविड वॉर्नर ने बहुत टेस्ट खेला लेकिन वो व्हाइट बॉल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक थे."


अपने दिनों को याद करते हुए दादा ने कहा, "मेरे दिनों में भी, सचिन, राहुल और मैं टेस्ट क्रिकेट खेलता था और फिर व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलता था. कोई कारण नहीं है जिससे आप कह सकें कि आप एक खेलेंगे और एक नहीं."


युवा खिलाड़ियों पर सवाल पूछे जाने पर पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, "ईशान किशन जैसों से बीसीसीआई सचिव जय शाह, अध्यक्ष रोजर बिन्नी और चयनकर्ताओं को बात करनी चाहिए. यह सब करते हुए उन्होंने रणजी खेला और फिर व्हाइट बॉल क्रिकेट खेला. क्या इसने उसे एक गरीब खिलाड़ी बना दिया? ऐसा नहीं है."  


 


ये भी पढ़ें...


MS Dhoni and Salman Khan: सलमान खान और एमएस धोनी का टकराव, एक-दूसरे को किया नजरंदाज