IND vs AUS: 'आप राहुल द्रविड़ को थोड़ा और वक्त दें, वह अच्छा करेंगे' टीम इंडिया के हेड कोच के लिए सौरव गांगुली का बयान
Sourav Ganguly: पूर्व क्रिकेटर और BCCI अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली का मानना है कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच की भूमिका बेहद अच्छे से निभा रहे हैं और उन्हें अभी और वक्त दिए जाने की जरूरत है.
Sourav Ganguly on Rahul Dravid: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से शुरू हो रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के लिए अग्नि परीक्षा माना जा रहा है. एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद यह सीरीज राहुल द्रविड़ के करियर के लिए बेहद अहम मानी जा रही है. जब उनके साथी खिलाड़ी रहे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से द्रविड़ के लिए इस आगामी इम्तिहान के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि आपको उन्हें (राहुल द्रविड़) थोड़ा वक्त और देना चाहिए, वह अच्छा करेंगे.
स्पोर्ट्सस्टार के एक सवाल के जवाब में सौरव गांगुली ने कहा, 'टी20 वर्ल्ड कप को छोड़ दें तो उन्होंने (राहुल द्रविड़) बहुत अच्छा काम किया है. वहां भी टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी और फाइनल से महज एक मैच दूर रह गई थी. वह अच्छा करेंगे. आपको उन्हें थोड़ा वक्त देना होगा. अभी उन्हें कोच की भूमिका में महज एक ही साल हुआ है. एक कोच के लिए यह बहुत कम समय होता है.'
गांगुली ने कहा, 'वह (राहुल द्रविड़) इस टीम को बदल देंगे. आप देख सकते हैं कि शुभमन गिल एक शानदार बल्लेबाज बनकर उभरे हैं. आप देखेंगे कि ऐसे और भी कई खिलाड़ी होंगे जो आने वाले कल में उभर कर आएंगे. सूर्या को देखिए, क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. तो आपको राहुल को कुछ वक्त देना होगा. वह निश्चित तौर पर बेहतर करेंगे.'
कई बार टारगेट पर आ चुके हैं द्रविड़
एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के बेरंग होने के बाद राहुल द्रविड़ को जमकर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. टीम सिलेक्शन से लेकर प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन तक पर द्रविड़ के फैसलों पर सवाल उठाए गए थे. इस दौरान लगातार टीम के कप्तान बदलने और खिलाड़ियों के रोटेशन पर भी राहुल द्रविड़ को टारगेट किया गया था. ऐसे में अगर इस बार वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाते हैं तो निश्चित तौर पर एक बार फिर उन्हें ढेर सारी आलोचनाओं को शिकार होना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें...