पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली एशेज सीरीज से काफी खुश हैं. उनका मानना है कि ये क्वालिटी ऑफ क्रिकेट है. सौरव ने दूसरी टीमों को भी चैलेंज दे दिया है जिससे वो भी अपनी टेस्ट क्रिकेट की क्वालिटी को बढ़ा लें. पूर्व कप्तान का मानना है कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट अभी भी जिंदा है.

लॉर्ड्स के मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक तरफ ढकेल दिया थ लेकिन फैंस अभी भी फाइनल दिन का इंतजार कर रहे थे. बेन स्टोक्स ने इस दौरान शतक जड़ा और जोफरा आर्चर ने 3 विकेट लिए जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 154 रन ही बना पाई.

एशेज का दूसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अब तीसरे टेस्ट में एक दूसरे से टक्कर लेंगे. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे चल रहा है.

ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने रविवार को अपना बैटिंग क्लास दिखाते हुए शानदार 92 रनों की पारी खेली लेकिन जोफरा आर्चर की एक बाउंसर ने उन्हें घायल कर दिया जिससे उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा.

जोफरा आर्चर ने अपने पहले मैच में ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को डरा दिया है. जिसे देखते हुए अब जो रूट भी कह चुके हैं कि ये खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में कमाल कर सकता है.