World Cup 2023: सौरव गांगुली ने चुनी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को दी जगह
Sourav Ganguly: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम चुनी है. इस टीम में उन्होंने बतौर स्पेशलिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को जगह दी है.
Sourav Ganguly Team India For World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से हो रहा है. इस तरह वर्ल्ड कप शुरू होने में तकरीबन 40 दिनों का वक्त रह गया है. भारत वर्ल्ड कप 2023 का मेजबान है. इस टूर्नामेंट के मुकाबले भारत के 12 अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे. भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ वर्ल्ड कप में उतरेगी? यह बड़ा सवाल बना हुआ है. लेकिन इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है.
सौरव गांगुली ने अपनी टीम में इन खिलाड़ियों को दी जगह...
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपनी टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है. जबकि नंबर-3 पॉजिशन के लिए ईशान किशन का चयन किया है. वहीं, विराट कोहली नंबर-4 बल्लेबाज होंगे. दादा ने अपनी टीम में नंबर-5 के लिए श्रेयस अय्यर पर दावं खेला है. जबकि छठे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को अपनी पसंद बताया है. इसके अलावा सौरव गांगुली की टीम में सूर्यकुमार यादव भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे.
सौरव गांगुली की टीम में ऑलराउंडर कौन-कौन?
सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप के लिए बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल को अपनी पसंद बताया है. दादा ने स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव पर भरोसा जताया है. जबकि पूर्व भारतीय कप्तान की टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को जगह मिली है.
वर्ल्ड कप के लिए सौरव गांगुली की प्लेइंग इलेवन-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर.
ये भी पढ़ें-
Neeraj Chopra: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप फाइनल लाइव कब, कहां और कैसे देखें, यहां जानें फुल डिटेल्स