Sourav Ganguly Names His Top 5 Contenders To Win ODI World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है. पहली बार क्रिकेट इतिहास में भारत अकेले सभी मैचों की मेजबानी करेगा, जिसमें देश के 10 शहरों में मुकाबले खेले जायेंगे. साल 2011 में जब भारत ने इस टूर्नामेंट की मेजबानी की थी तो उस समय खिताब को अपने नाम किया था. अब एकबार फिर से टीम इंडिया को कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इसी बीच टीम भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आगामी मेगा इवेंट के लिए कप जीतने के 4 दावेदारों की जगह पर 5 टीमों का चयन किया है, लेकिन उसमें एक टीम का नाम शामिल नहीं है.


भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर होने वाले मुकाबले के साथ करेगी. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के दावेदारों में सौरव गांगुली ने जिन 5 टीमों का चयन किया है, उसमें उन्होंने साउथ अफ्रीकी जैसी अहम टीम को शामिल नहीं किया है.


सौरव गांगुली ने एक इवेंट के दौरान अपने बयान में कहा कि मुझे लगता है कि टॉप-5 टीमों ऑस्ट्रेलिया इस समय सबसे आगे है. इस दौरान आपको पाकिस्तान और इंग्लैंड पर भी नजरें रखनी होंगी, वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी काफी बेहतर है. यदि आप मुझसे मेरी 5 सर्वश्रेष्ठ टीमों के बारे में पूछे तो वह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, भारत और पाकिस्तान है.


चौथे नंबर के लिए हमारे पास कई विकल्प मौजूद


वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम को अपने नंबर-4 की समस्या का हल खोजना है. इसको लेकर सौरव गांगुली ने कहा कि किसने कहा कि हमारे पास चौथे नंबर के लिए विकल्प नहीं है. हमारे पास इस समय कई बल्लेबाज मौजूद हैं. मेरी सोच अलग और मैं अलग तरीके से देखता हूं. आपके पास इस पोजीशन के लिए तिलक वर्मा भी एक बेहतर विकल्प हैं.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: मिचेल सेंटनर ने बदली कैच पकड़ने की परिभाषा, देखें किस हैरतअंगेज़ तरीके से डाइव लगाकर एक हाथ से लपकी गेंद!