कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को काफी मुश्किल चुनौतियों का सामना करना पड़ा रहा है. हालांकि ऐसे मुश्किल वक्त में एक पुरानी फोटो के जरिए गांगुली को अच्छे वक्त को याद करने का मौका मिला. विज्डन इंडिया ने एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की पुरानी यादों को ताजा कर दिया.


इस फोटो में गांगुली के साथ सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस. लक्ष्मण भी हैं. इस फोटो को कैप्शन दिया गया है 'इकॉनिक क्वार्टरेट, वी विल वेट' यानि शानदार चौकड़ी, हम इंतजार करेंगे.


गांगुली ने ने इस फोटो पर जवाब देते हुए लिका, "जीवन का शानदार समय.. हर एक पल का लुत्फ उठाया." गांगुली उस टीम के कप्तान थे और उस समय इन चारों बल्लेबाजों से सजे क्रम को सर्वकालिक महान बल्लेबाजी क्रम में गिना जाता है.



इन चारों बल्लेबाजों ने मिलकर 2,151 रन अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 100,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इतना ही नहीं क्रिकेट की दुनिया के तमाम बड़े रिकॉर्ड इन चारों स्टार खिलाड़ियों के नाम पर नाम पर दर्ज हैं.


आईपीएल की वजह से बढ़ी गांगुली की मुश्किलें


सौरव गांगुली बीते साल अक्टूबर में बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने गए थे. बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर गांगुली को 9 महीने का कार्यकाल मिला था. लेकिन छोटे से कार्यकाल में ही कोरोना वायरस की वजह से गांगुली की मुश्किलें बढ़ गई हैं. गांगुली के सामने ना सिर्फ आईपीएल के आयोजन की चुनौती है बल्कि टीम इंडिया का भविष्य तय करने में भी उनकी निर्णायक भूमिका होगी.


विराट कोहली के वायरल वीडियो पर चहल की मांग- भाभी ये बात बोलो शायद आपकी सुन लें