Sourav Ganguly On Ishan Kishan: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों में की सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इससे पहले गुवाहाटी वनडे मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 67 रनों से हराया था. इस भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है. टीम इंडिया दूसरा वनडे मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, श्रीलंकाई टीम कोलकाता वनडे जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी.


ईशान किशन पर सौरव गांगुली ने क्या कहा?


कोलकाता वनडे में ईशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है. वहीं, इससे पहले गुवाहाटी वनडे में भी ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ा था. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ईशान किशन ने रिकार्ड दोहरा शतक बनाया था, लेकिन इसके बावजूद प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने के बाद टीम मैनेजमेंट पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. अब पूर्व भारतीय कप्तन सौरव गांगुली ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इस वक्त शुभमन गिल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस कारण ईशान किशन को सही समय का इंतजार करना होगा. मैं पूरा भरोसा है कि ईशान किशन का वक्त जरूर आएगा.


'टीम इंडिया के पास काफी विकल्प'


सौरल गांगुली कहते हैं कि मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है... मेरे लिए इस पर कुछ कहना आसान नहीं है. पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि इस वक्त टीम इंडिया के पास बहुत सारे विकल्प हैं. अब यह कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ पर निर्भर करता है कि वह क्या टाहते हैं... बहरहाल, भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच ईडेन गार्डेंन में खेला जा रहा है. खबर लिखे जाने तक दाशुन शनाका की टीम 21.1 ओवर में 118 रनों पर 4 विकेट खोकर संघर्ष कर रही है. वहीं, भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 खिलाड़ियों को आउट किया.


ये भी पढ़ें-


IND vs SL: बीसीसीआई चयनकर्ताओं का टूट सकता है सब्र, टीम में जगह बचाने के लिए केएल राहुल के पास आखिरी मौका


IND vs SL 2nd ODI: क्यों युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव बने प्लेइंग इलेवन का हिस्सा? रोहित शर्मा ने दिया जवाब